सार्थक के विशेष बच्चों को मिला पसंद के नए कपड़ों का उपहार
अपनी आर्ट क्लासेस से अर्जित आय का एक अंश दिव्यांगों, पीडि़तों, और जरूरतमंदों के सहयोग में समर्पित करती हैं दीपिका और सृष्टि
धमतरी। धमतरी के समाजसेवी गोलछा परिवार के वरिष्ठ सदस्य, नवरतनमल गोलछा एवं मन्नूदेवी गोलछा सार्थक के विशेष बच्चों से मुलाकात करने आए, और उन्होंने नए कपड़ों का उपहार बच्चों को दिया। गोलछा परिवार द्वारा निरंतर समाजसेवा कार्य में, सार्थक के बच्चों और पालकों की सहायता की जा रही है। ज्ञात हो कि, गोलछा परिवार की पुत्रवधू दीपिका गोलछा एवं पोती सृष्टि विभिन्न कला क्षेत्रों में पारंगत है। उन्होंने संकल्प लिया है कि, उनकी क्लासेस से अर्जित होने वाली राशि का कुछ अंश वे पीडि़त, जरुरतमंद, दिव्यांग लोगों के हितार्थ उपयोग में लेंगी। हृदयस्पर्शी भावनाओं के चलते उन्होंने प्रतिवर्ष सार्थक के बच्चो की सहायता की है। समय_ समय पर बिटिया सृष्टि भी विशेष बच्चो को हुलाहूप सिखाने सार्थक आती रहती है। ऐसे सेवाभावी, मार्मिक भावनाओं से युक्त गोलछा परिवार ने सार्थक के विशेष बच्चों को, उनके साइज के अनुसार नए कपड़ों का तोहफा देकर बच्चों के चेहरे पर मधुर मुस्कान दी। सार्थक अध्यक्ष, डॉ.सरिता दोशी ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि, सार्थक स्कूल के हर बच्चे को उनकी नाप और पसंद के कपड़े चयन करने का अवसर मिला है।
वास्तव में ,स्कूल में कपड़े लाकर,हर बच्चे को संतुष्ट करना, अधिक समय लेनेवाली, एक कठिन प्रक्रिया है। गोलछा परिवार के जैसे समाजसेवियों के द्वारा दी जाने वाली आत्मीयता, स्नेहिल समय और उपहार की खुशियों के कारण बच्चे हमेशा आनंदित रहते हैं। कार्यक्रम का संचालन सचिव स्नेहा राठौड़ ने किया। बच्चों की खुशी के इन पलों में दीपिका गोलछा, किरण गोलछा, रूही गोलछा, परी गोलछा, रामस्वरूप, प्रशिक्षक मैथिली गोड़े, गीतांजलि देवी, मुकेश चौधरी, स्वीटी सोनी, देविका दीवान, सुनैना गोड़े, नाजिया बेगम, सकीना बाघमारे, शकुंतला सोनी उपस्थित थे।