Uncategorized

महासमुंद के 17 व कांकेर लोकसभा के 9 प्रत्याशियों का भाग्य कल होगा ईवीएम में कैद

महासमुंद लोस अन्तर्गत जिले के कुरुद व धमतरी, कांकेर लोस अन्तर्गत आता है सिहावा विधानसभा क्षेत्र

दोनो लोकसभा भाजपा कांग्रेस सहित कुल 26 प्रत्याशी है मैदान में
मतदान को लेकर निर्वाचन आयोग द्वारा की गई है व्यापक तैयारियां, सुरक्षा की होगी तगड़ी व्यवस्था
धमतरी। लोकसभा चुनाव के द्वितीय चरण के तहत कल 26 अप्रैल को महासमुंद व कांकेर लोकसभा क्षेत्र में मतदान होगा। शांतिपूर्ण व्यवस्थित ढंग से मतदान सम्पन्न कराने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है। बता दे कि महासमुंद लोकसभा से 17 अभ्यर्थी अंतिम रूप से निर्वाचन में हिस्सा लेंगे। महासमुंद कलेक्टर एवं रिटर्निंग अधिकारी प्रभात मलिक के द्वारा नामों की घोषणा के साथ ही सभी अभ्यर्थियों को प्रतीक चिन्ह भी आबंटित कर दिया गया था। रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय पार्टी और राज्य राजनीतिक दलों से वैध रूप से नामांकित अभ्यर्थियों में ताम्रध्वज साहू इंडियन नेशनल कांग्रेस को हाथ, बसन्त सिन्हा बहुजन समाज पार्टी को हाथी, रूपकुमारी चौधरी भारतीय जनता पार्टी को कमल प्रतीक आबंटित किया गया। रजिस्ट्रीकृत राजनीतिक दलों के अभ्यर्थियों में गणेश राम ध्रुव हमर राज पार्टी को बाल्टी, चम्पालाल पटेल गुरूजी धरती पकड़ राइट टू रिकॉल को प्रेशर कुकर, नारद प्रसाद निषाद शक्ति सेना को गैस सिलेण्डर, नितेश कुमार रात्रे सुन्दर समाज पार्टी को कांच का गिलास, फरीद कुरैशी गोड़वाना गणतंत्र पार्टी को आरी, डॉ. विरेन्द्र चौधरी भारतीय शक्ति चेतना पार्टी को बांसुरी, अन्य निर्दलीय अभ्यर्थियों में ईश्वर मारकाण्डे को तरबूज, कालिया प्रसाद सेठ को सीसीटीवी कैमरा, महेश स्वर्ण को क्रेन, मुकेश कुमार अग्रवाल को कम्प्यूटर, रेखराम बाघ को पानी का जहाज, सुखनंदन देशकर को हरी मिर्च, प्रोफेसर सुरेश साहू को ऑटो रिक्शा एवं संतोष दारचंद बंजारे को गन्ना किसान प्रतीक आबंटित किया गया है। वहीं कांकेर लोकसभा अन्तर्गत जिले का सिहावा विधानसभा क्षेत्र आता है। कांकेर लोकसभा में 9 प्रत्याशी मैदान में है। जिनमें तिलक राम मरकाम बसपा हाथी, बिरेश ठाकुर कांग्रेस हाथ, भोजराज नाग भाजपा कमल, जीवन लाल मात लाम, सर्वआदि दल तुरहा बजाता आदमी, थाकेश माहला भारतीय शक्ति चेतना पार्टी बासुरी, भोजराम मंडावी राष्ट्रीय जनसभा पार्टी नारियल फार्म, विनोद नागवंशी हमरराज पार्टी बाल्टी, सुकचंद नेताम आम्बेकराइड पार्टी आरी, सोन सिंह आम्बेकराइड पार्टी आफ इंडिया कोर्ट शामिल है। उल्लेखनीय है कि महासमुंद लोकसभा सीट के लिए शुक्रवार 26 अप्रैल को मतदान होगा तथा प्राप्त मतों की गणना मंगलवार 4 जून को की जाएगी।


जिले के 6 लाख से अधिक मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग
लोकसभा निर्वाचन 2024 में जिले के 6 लाख 30 हजार 802 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 3 लाख 9 हजार 840 पुरूष, 3 लाख 20 हजार 953 महिला मतदाता तथा 9 थर्ड जेंडर मतदाता सम्मिलित हैं। उन्होंने बताया कि जिले में कुल 753 मतदान केन्द्र हैं, इनमें लोकसभा क्षेत्र कांकेर के विधानसभा सिहावा में 259, लोकसभा क्षेत्र महासमुंद के विधानसभा कुरूद में 237 और विधानसभा धमतरी में 257 मतदान केन्द्र शामिल है।
15 आदर्श, प्रत्येक विधानसभा में 10-10 संगवारी, 1-1 दिव्यांग तथा 5-5 युवा मतदान केन्द्र
जिले के प्रत्येक विधानसभा में 10-10 संगवारी मतदान केन्द्र (महिला प्रबंधित मतदान केन्द्र), दिव्यांग कर्मियों द्वारा प्रबंधित 1-1 और प्रत्येक विधानसभा में 5-5 युवा प्रबंधित और आदर्श मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए महिलाओं, दिव्यांगों व युवाओं सहित सभी नागरिकों के लिए और अधिक समावेशी एवं सहभागी बनाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नम्रता गांधी ने बताया कि संगवारी मतदान केन्द्रों पर महिलाओं द्वारा ही पीठासीन अधिकारी और मतदान से संबंधित अन्य कार्यों को संपादित किया जाएगा। जिले के ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में संगवारी मतदान केंद्र स्थापित किए गए है।
सिहावा क्षेत्र के 31 मतदान केन्द्र अति संवेदनशील, शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराना चुनौती
सिहावा विधानसभा क्षेत्र में 256 मतदान केन्द्रों में से 31 मतदान केन्द्रों को नक्सल दृष्टिकोण से अति संवेदनशील माना गया है, जिनमें रिसगांव, खल्लारी, साल्हेभाट, जोरातराई, तुमड़ीबहार, आमाबहार, जोगीबिरको, अरसीकन्हार, ठेनही, करका, अर्जुनी, मासुलखोई, मेचका, बेलरबाहरा, मांदागिरी, गाताभर्री, उजरावन, टोटाझरिया, मुंहकोट, फरसगांव, चमेदा, बासीन, नयापारा, कसलोर, गाताबाहरा, संदबाहरा सहित कुछ अन्य मतदान केन्द्र शामिल है। हर बार मतदान के दौरान इन मतदान केन्द्रों में बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है।
बता दे कि लोकसभा चुनाव को प्रभावित करने और क्षेत्र में दहशत फैलाने की कोशिश करते हुए नक्सलियों और उनके सहयोगियों द्वारा सिहावा नगरी क्षेत्र में चुनाव बहिष्कार संबंधी बैनर और पर्चे कई गांवों में फेंके जाने की खबर है। नक्सलियों ने ग्राम गढड़ोंगरी के पास एक पेड़ में नक्सली बैनर टांगा हुआ था। जिसमें धमतरी गरियाबंद नुवापाड़ा डिविजन कमेटी के हवाले से लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने का आह्वान किया गया है।

Ashish Kumar Jain

Editor In Chief Sankalp Bharat News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!