अर्जुनी में शिवमहापुराण, शिव महिमा से ओतप्रोत हुआ क्षेत्र
कथा सुनने पहुँचे पँ राजेश शर्मा ने कहा-अर्जुनी धर्म के अविरल प्रवाह का केंद्र
धमतरी. शहर से जुड़े हुए ग्राम अर्जुनी में इस साल भी शिव महापुराण का आयोजन किया जा रहा है। कहते है भगवान शंकर की कथा सुनने से ही जीव मात्र का कल्याण हो जाता है, और अर्जुनी के धर्म परायण लोग हर साल कथा का आयोजन कर रहे है, ऐसे में न सिर्फ अर्जुनी गांव वालों का बल्कि आसपास के क्षेत्र वासियों के भी पीढ़ी दर पीढ़ी कल्याण हो रहा है, शिव महापुराण सुनने रोजाना बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामीण आ रहे है।महादेव के भक्त और समाज सेवी पँ राजेश शर्मा भी अर्जुनी में कथा सुनने पहुँचे, कथा सुन कर कथा वाचक महाराज का आशीर्वाद लिया और कहा कि, अर्जुनी धर्म मे धर्म का अविरल प्रवाह होता है , यहाँ हर साल ऐसे धार्मिक आयोजन होते है, राजेश शर्मा ने बताया कि वो खुद भी, 5 साल पहले अर्जुनी में 9 दिवसीय कथा का आयोजन करवा चुके है।
पँ राजेश शर्मा के साथ नगर निगम के पूर्व लोक निर्माण सभापति प्रकाश शर्मा ने भी कथा का आनंद लिया, और अर्जुनी वासियों को साल दर साल असे धर्मिक आयोजन कर धर्म की सेवा के लिए बधाई दी।