Uncategorized
यातायात पुलिस द्वारा जाँची गई स्कूली वाहनों की फिटनेश, चालकों में जांचा गया एल्कोहल का स्तर
धमतरी आज सुबह यातायात विभाग द्वारा स्कूली बसों की जांच की गई .यातायात डीएसपी मणिशंकर चंद्रा के मार्गदर्शन में यातायात टीम द्वारा स्कूली वाहन चालकों का ऐलको मीटर से जांच कर नशे में वहां नहीं चलाने वाहन ओवर स्पीड पर नहीं चलाने वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात नहीं करने धूम्रपान नहीं करने बच्चो को रोड क्रॉस कराते समय विशेष सावधानी बरतने वाहन में सभी आवश्यक उपकरण रखने समय समय पर स्वास्थ्य व आँखों की जांच कराने के निर्देश दिए गए .इस दौरान स्कूली वाहनों में खामियां पाए जाने पर उन्हें जल्द दूर करने के सख्त निर्देश दिए गए.स्कूली वाहनों में सुप्रीम कोर्ट के द्वारा पूर्व में जारी सभी गाइड लाइन का पालन करने कहा गया.