मोतिमपुर में आज विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यकम आयोजित
40 विजेता प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत
उज्जवला योजना के तहत् 19 महिला हितग्राहियो को मिला नवीन गैस कनेक्शन
धमतरी मगरलोड विकासखंड के ग्राम पंचायत मोतिमपुर में आज विकसित भारत संकल्प यात्रा का कार्यकम आयोजित किया गया है। कार्यक्रम में उपस्थित श्री विरेन्द्र कुमार साहू पूर्व उपाध्यक्ष जनपद पंचायत मगरलोड के द्वारा कार्यकम में उपस्थित ग्राम के नागरिको को विकसित भारत संकल्प लिया गया है। स्कूली बच्चों द्वारा धरती कहे पुकार के तहत नृत्य प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर केन्द्र शासन द्वारा संचालित योजनाओं से लाभान्वित 55 हितग्राहियों द्वारा अपनी कहानी अपनी जुबानी के माध्यम से अपनी बातों को साझा किये।
कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं नया आयुष्मान कार्ड बनाया गया है। प्रधानमन्त्री उज्जवला योजना के तहत 19 हितग्राहियो को नवीन गैस कनेक्शन प्रदाय किया गया है। नया आधार कार्ड बनाने एवं अपडेट करने का कार्य भी उक्त कार्यक्रम में किया गया है। वैन एल.ई.डी के माध्यम से केन्द्र शासन द्वारा संचालित योजना की जानकारी दी गई। 40 लोगो को पुरूस्कृत भी किया गया। उक्त शिविर में श्री उत्तम धृतलहरे सरपंच ग्राम पंचायत गोतिमपुर, श्री विरेन्द्र कुमार साहू उपाध्यक्ष जनपद पंचायत मगरलोड, श्री होरीलाल साहू अध्यक्ष भाजपा मंडल मेंघा, श्री डेमूलाल साहू पूर्व सरपंच मोतिमपुर, श्री हेमलाल साहू पूर्व सरपंच, ग्राम पंचायत के समस्त पंच बिहान समुह के सदस्य एवं सभी विभाग के अधिकारी कर्मचारी उक्त कार्यकम में उपस्थित रहें।