कोसरिया मरार पटेल समाज महिला मंडल व युवा प्रकोष्ठ का हुआ गठन, नए पदाधिकारियों को दिलाई गई शपथ
कोसरिया मरार पटेल समाज धमतरी नगर के महिला मंडल व युवा प्रकोष्ठ पटेल युवा मंच का गठन किया गया साथ ही सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण भी करवाया गया
कोसरिया मरार समाज के संरक्षक बिशेषर पटेल, नगर अध्यक्ष भूषण पटेल,वरिष्ठ धनीराम पटेल, अशोक पटेल, एवं समाज जनो की उपस्थिति में महिला व युवा पदाधिकारियों को समाज के हित में निष्ठा पूर्वक कार्य करने के लिए नील पटेल के द्वारा शपथ ग्रहण कराकर सभी को पदभार प्रदान किया गया
कोसरिया मरार पटेल समाज महिला मंडल धमतरी नगर
संरक्षक -बिमला पटेल, चन्द्रकला पटेल, राजकुमारी पटेल
अध्यक्ष – श्यामा पटेल, उपाध्यक्ष जानकी पटेल, सीमा पटेल,
सचिव -ललिता पटेल, सहसचिव -पदमनी पटेल, शालिनी पटेल, कोषाध्यक्ष -सतरूपा पटेल, उपकोषाध्यक्ष -रमा पटेल, हिना पटेल, मिडिया प्रभारी -मेनका पटेल बनाये गए साथ ही सभी वार्ड से 5-5 कार्यकारणी सदस्य बनाये गए इसी तरह पटेल युवा मंच के संरक्षक बबला पटेल, दिलीप पटेल, प्रहलाद पटेल, प्रकाश पटेल, अध्यक्ष -राजेंद्र पटेल, उपाध्यक्ष -राजा पटेल, प्रदीप पटेल, सचिव -भागवत पटेल, सहसचिव -महेंद्र पटेल, कोषाध्यक्ष -कमलेश पटेल, उपकोषाध्यक्ष -राजू पटेल, मिडिया प्रभारी -प्रशांत पटेल, सलाहकार मंडल में भानुप्रताप पटेल, रोशन पटेल, संतोष पटेल, शेषनारायण पटेल, बनाये गए साथ ही सभी वार्ड से 5-5 कार्यकारणी सदस्य बनाये गए है सभी का तिलक वंदन कर अभिनन्दन कर मुंह मीठा कराया गया उक्त सभी कार्य में बड़ी संख्या में समाज के वरिष्ठजन, महिला पुरुष, युवा साथीगण उपस्थित रहे.उपरोक्त जानकारी दिलीप पटेल मिडिया प्रभारी धमतरी राज धमतरी ने दी है.