Uncategorized
नीलम तारिणी ने सीएम को दी जन्मदिन की बधाई
कुरूद. कुरूद कांग्रेस के नेता एवं कृषि उपज मंडी समिति कुरूद के अध्यक्ष नीलम चंद्राकर और उनके धर्मपत्नी जिला पंचायत धमतरी सभापति कृषि विभाग ने छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिन के अवसर पर उनके रायपुर सीएम बंगले में पहुंचकर बधाइयां दी। साथी किसानों के सच्चे नेता और हितैषी भूपेश बघेल को काष्ट से बनी बैलगाड़ी भी भेंट की।