रोटरी क्लब आफ धमतरी के अध्यक्ष पद पर अजय गोयल एवं सचिव पद पर आशीष गोयल मनोनीत
धमतरी. 1 वर्षीय कार्यकाल के लिए रोटरी क्लब आफ धमतरी की नई कार्यकारिणी का गठन कर दिया गया है.आगामी 1 जुलाई से कार्यकारिणी अपना कार्यभार संभाल लेगी.धमतरी की नई कार्यकारिणी में अध्यक्ष अजय गोयल,सचिव आशीष गोयल,आईपीपी सलज अग्रवाल कोषाध्यक्ष संदीप अग्रवाल,प्रेसिडेंट इलेक्ट डॉ सुमित गुप्ता उपाध्यक्ष अजीत खंडेलवाल, मनीष मित्तल, अभिषेक गोयल संयुक्त सचिव पल्लवी जयसवाल, दीपेश मेहता, सत्येंद्र शर्मा एडिटर आरके साहू, जागृति दोषी, सुभाष गोयल आदि शामिल हैं।नई कार्यकारिणी का कार्यकाल 1 जुलाई से आरंभ होगा जोकि 1 वर्ष का होगा1 जुलाई को रोटरी क्लब व इनरव्हील क्लब द्वारा संयुक्त रूप से डॉक्टर डे एवं से डे पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा साथ ही नए वर्ष में पर्यावरण को लेकर पौधारोपण एवं पीड़ित मानवता के सेवार्थ मेडिकल कैंप को प्राथमिकता में लेकर कार्य किया जाएगा.