पॉवर लिफ्टिंग में धमतरी की बेटियों ने दिल्ली में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन, जीते 4 मेडल
धमतरी। पावर लिफ्टिंग में धमतरी के खिलाडिय़ों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। कोच देवेंद्र यादव, टिक्की निर्मलकर ने बताया कि दिल्ली में राष्ट्रीय ओपन पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में धमतरी जिले के खिलाडिय़ों ने छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व किया। जहां पूरे देश के सभी राज्यों से सैकड़ो खिलाडिय़ों ने अपने प्रतिभा और कौशल का प्रदर्शन किया। जिसमें छत्तीसगढ़ के खिलाडिय़ों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर चार सिल्वर मेडल अपने नाम किया। जिसमें सब जूनियर 47 किलो वर्ग में देवकी साहू, 57 किलो वर्ग में रूपाली निषाद, 84 किलो वर्ग में मुस्कान सारथी और जूनियर वर्ग में 47 किलो वर्ग में मोनिका टेकाम ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया। साथ ही सिद्धार्थ तिवारी, लीना राजपूत, कविता ढीमर इंद्राणी, निकिता, रितेश साहू का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा है। खिलाडिय़ों के इस उपलब्धि के लिए धमतरी महापौर विजय देवांगन, क्रीड़ा भारती संघ के संरक्षक राजेश शर्मा, क्रीड़ा भारती संघ एवं कुश्ती संघ के अध्यक्ष लक्ष्मण साहू, अध्यक्ष इंडियन पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन एवं छत्तीसगढ़ पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन सत्य प्रकाश मसीह, सचिव छत्तीसगढ़ पावर लिफ्टिंग संगठन तेजा सिंग साहू, हनुमान सिंह अवार्डी हरिनाथ, नगर निगम स्कूल के प्राचार्य केएल पटेल, व्यायाम शिक्षक गिरीश गजपाल, विशेष सहयोगी सत्यवान यादव, निकिता स्पोट्र्स एंड ऑप्टिकल, प्रेम राज सेठिया ज्वेलर्स, कोच योगेश साहू, कोच देवेश जोशी, वंदना बंजारे, रेणुका बंजारे, खिलाड़ी युवान लुंकड़, तनिष्क पटेल, संदीप राजपूत, पूर्व खिलाड़ी लोकेश प्रजापति, धमतरी के समस्त व्यायाम शिक्षक, पार्षद, क्रीड़ा भारती संघ के समस्त सदस्य एवं विभिन्न खेल संघ के सभी पदाधिकारी ने मेडल प्राप्त खिलाडिय़ों को बधाई दी है। यह खिलाड़ी नगर निगम ऑल स्पोट्र्स एकेडमी में रोजाना सुबह शाम तैयारी करते हैं। जिसमें कोच देवेंद्र यादव द्वारा पावर लिफ्टिंग, कोच देवेश जोशी, वंदना बंजारे वेटलिफ्टिंग एवं फिटनेस ट्रेनिंग एवं टिक्की निर्मलकर द्वारा एथलेटिक्स, बॉक्सिंग एवं फिटनेस ट्रेनिंग दिया जाता है। इस संस्था से कई खिलाडिय़ों ने राष्ट्रीय स्तर में राज्य का प्रतिनिधित्व किए हैं। देश की सेवा में आर्मी, पुलिस मे आज देश की सेवा कर रहे हैं। अन्य खिलाड़ी देश की सेवा मे जाने के लिए तैयारी कर रहे हैं।