निरंतर एवं निर्बाध सेवा के संकल्प के परिणाम स्वरूप डुबान क्षेत्र में मिला निर्माण कार्यों की स्वीकृति : रंजना साहू
धमतरी. विधायक के निरंतर प्रयास से गंगरेल मंडल की डुबान क्षेत्र के अंतर्गत जर्जर सड़कों के नवीनीकरण व संधारण एवं विभिन्न निर्माण कार्यों के स्वीकृति मिलने पर क्षेत्र के ग्रामवासियों के द्वारा विधायक रंजना साहू के निज निवास पहुंचकर पुष्पगुच्छ भेंट करते हुए सम्मान किया एवं धन्यवाद ज्ञापित किए। जनपद सदस्य शैलेश नाग, गंगरेल मंडल अध्यक्ष उमेश साहू ने कहा किआपकी सेवा, मेरा सौभाग्य इसी दृष्टिकोण से विधायक ने डुबान वासियों के लिए निरंतर काम किया, विधायक का प्रयास डुबाने क्षेत्र के साथ पंचायत में विकास के लिए निरंतर रहा है।
विधायक ने कहा कि निरंतर एवं निर्बाध सेवा के संकल्प के परिणाम स्वरूप गंगरेल मंडल के डुबान क्षेत्र के अंतर्गत जर्जर सड़कों के नवीनीकरण संधारण एवं विभिन्न निर्माण कार्यों के स्वीकृति मिलने पर क्षेत्रवासियों से मिले स्नेह और आशीर्वाद से मन अभिभूत हूं, उनका आशीर्वाद और स्नेह ने मुझे सेवा करने के लिए सदैव तत्पर करती रही। इस अवसर पर भाजपा जिला कोषाध्यक्ष चेतन हिंदुजा,शहर मंडल अध्यक्ष विजय साहू, जिला मीडिया प्रभारी विनोद पाण्डेय, वरिष्ठ व्यवसायि नीरज नाहर, मंडल उपाध्यक्ष अहमद अली, अरौद डुबान सरपंच दिलीप नाग, लकेश नेताम, पुर्व उपसरपंच जयंत कुमार ध्रुव आदि उपस्थित रहे ।