Uncategorized
ग्राम परसुली में हुई भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक
धमतरी। ग्राम परसुली में श्रीमती रंजना डीपेंद्र साहू के भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक आहुत की गई। जिमसें मंडल प्रभारी डॉ बिथिका बिश्वास मंडल सह प्रभारी रोहिताश मिश्रा जिला मीडिया प्रभारी विनोद पांडे सेक्टर प्रभारी खिलावन चन्द्राकर शक्ति केंद्र प्रभारी कृपाराम साहू युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष धनेंद्र साहू जीवन सोनवानी बूथ अध्यक्ष ,जागेश्वर साहू ,रामगुलाल, केंदरामाधार जनपद सदस्य, युवराज साहू, पुष्पेन्द्र साहू, सुभम साहू, भानुमति साहू पूर्व जनपद सदस्य, नोहर सिंह साहू, सीताराम साहू, ढालसिंग ,लोकेश ,गोपाल राम, श्याम सुंदर ,सुकलसिंग खापर्डे ,जागेश्वर साहू उपस्थित रहे।