खूबलाल ध्रुव के साथ ग्रामीण जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से भेंटकर की डूबान क्षेत्र में सड़क निर्माण की मांग

धमतरी। पूर्व जिला पंचायत सदस्य, प्रदेश मंत्री भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा खूबलाल ध्रुव ने ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों के साथ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात कर डुबान क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया। इस दौरान मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें उल्लेख है कि धमतरी विकास खण्ड के डूबान क्षेत्र में आजादी के 75 वर्ष बीत जाने के बाद भी गांव में पक्की सड़क नहीं बनी है। बरबांधा से सिलतरा 3.50 कि.मी., भोधापारा से उरपुटी 6 कि.मी. , बरबांधा से कलारबाहरा 2 कि.मी., कोडेगांव रैयत से सटियारा 4 कि.मी., उरपुटी से कलारबाहरा 3 कि.मी., तिर्रा से कोलयारी (पुराना पारा) 2 कि.मी., उरपुटी से कांदलीपारा 1.5 कि.मी., बारगरी से कोसमी 6 कि.मी. तक नवीन सड़क निर्माण की मांग मुख्यमंत्री से की गई। साथ ही खूबलाल ध्रुव ने कोड़ेगांव बी सरपंच डीपेन्द्र सिन्हा के साथ ग्राम हल्बा से कोड़ेगांव बी तक बने पक्की सड़क में पुल निर्माण एवं सड़क नवीनीकरण की भी मांग रखी। मुख्यमंत्री से मुलाकात करने वालो में जनपद सदस्य उर्वशी ध्रुव, रामकुमार, तुलसी, नेहक राम, मोंगरागहन, तिर्रा, कोड़ेगांव बी सरपंच आदि शामिल रहे।

