कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने बाजार विशेषज्ञ और निवेशक मधुसूदन केला से की सौजन्य मुलाकात
कलेक्टर श्री मिश्रा ने श्री केला का स्वागत करते हुए दी जानकारी

औधोगिक व कौशल विकास की जिले में विकास की अपार संभावनाएं-श्री केला
देश के जाने-माने निवेशक और बाजार विशेषज्ञ मधुसूदन केला ने कलेक्टर अबिनाश मिश्रा से सौजन्य मुलाकात की और जिले के विकास तथा निवेश संभावनाओं पर सार्थक चर्चा की। श्री केला ने बताया कि वे कुरुद के मूल निवासी हैं और उनकी प्रारंभिक शिक्षा धमतरी शासकीय पीजी कॉलेज से हुई है। अपने जन्म स्थान से गहरा जुड़ाव रखने वाले श्री केला से कलेक्टर ने मुलाकात के दौरान धमतरी की प्रगति, उद्योग और नवाचार की संभावनाओं को लेकर विस्तृत चर्चा की।कलेक्टर श्री मिश्रा ने श्री केला का स्वागत करते हुए उन्हें जिले में पर्यटन, क़ृषि, युवा कौशल , उद्योगो को बढ़ावा देने सहित विभिन्न विकास की विभिन्न योजनाओं, निवेशकों के लिए तैयार की जा रही नीतियों, और युवाओं को उद्यमिता के लिए प्रोत्साहित करने संबंधी प्रयासों की जानकारी दी। श्री केला ने भी जिले के प्रति अपनी आत्मीयता प्रकट करते हुए कहा कि धमतरी में औद्योगिक विकास और कौशल विकास की अपार संभावनाएं हैं, जिन्हें सही दिशा देकर नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया जा सकता है।
