ग्राम वासियों ने पेश की सामाजिक समरसता की मिशाल -उमेश साहू
धमतरी. वर्तमान में देखा जा रहा है कि कई ग्रामों में ग्राम वासियों के द्वारा या समिति के द्वारा ग्राम में आए सभी माता बहनों को एक साथ सामूहिक रूप से करु भात का आयोजन किया जाता है। जिसमें सभी माताए बहने आकर के एक साथ ऊंच नीच अमीर गरीब जात-पात का भेदभाव मिटा करके एक साथ सामूहिक भोज करते हैं।उमेश साहू सांसद प्रतिनिधि ने निमंत्रण के आधार पर ऐसे कई गांव में गए जहां पर जाकर के उन्हें बहुत खुशी हुई उन्होंने ग्राम वासियों से कहा कि जिस आयोजन को कई बड़े-बड़े संस्थानों के द्वारा करने के लिए काफी लंबा समय लगता है ऐसे महत्वपूर्ण सामाजिक समरसता के आयोजन को ग्राम वासियों ने स्वतःसहज रूप से करके आज बहुत बड़ा सामाजिक समरसता का परिचय दिए हैं ।उन्होंने आगे कहा की आने वाले समय में लगभग सभी ग्रामों में यह परंपरा शुरू हो जाएगी जिससे भारत अपने संस्कृति को लेकर के और समृद्ध हो जाएगा।