कला और शिल्प के अधिष्ठाता है भगवान विश्वकर्मा-आनंद पवार
आदर्श राजमिस्त्री परिवार एवं दरगहन के ग्रामवासियों द्वारा विश्वकर्मा जयंती पर मानस गान प्रतियोगिता का आयोजन
धमतरी आदर्श राजमिस्त्री परिवार एवं दरगहन के समस्त ग्रामवासियों द्वारा विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर तीन दिवसीय मानस गान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,जिसके शुभारंभ एवं दीप प्रज्वलन कार्यक्रम में युवा नेता आनंद पवार ने मुख्य अतिथि के रूप में अपनी उपस्थिति दी,कार्यक्रम की अध्यक्षता सियाराम साहू ने की विशिष्ट अतिथि के रूप में अमर सिंह पटेल,चुनेश्वर यादव,विक्रांत पवार,ज्ञानेश्वर चौहान,गजेंद्र ध्रुव,जयंत निषाद एवं भूपेंद्र साहू ने की.विक्रांत पवार ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा जो सृजन के देवता है,विश्व के समस्त रचनात्मक कार्य उनके अधीन आते है,उनकी जयंती पर भगवान राम के यशगान की मानस गान प्रतियोगिता का आयोजन बढ़िया संयोग है।
युवा नेता आनंद पवार ने कहा कि कला और शिल्प के अधिष्ठाता भगवान विश्वकर्मा ने विश्व की सुंदरतम कलाकृतियों का निर्माण किया है,चाहे वो रावण की लंका हो या भगवान राम की अयोध्या या श्री कृष्ण की द्वारिका यह ईश्वर का संदेश है कि वे किसी से कोई भेदभाव नही करते लेकिन जो अहंकार वश स्वयं को बड़ा मान लेता है,उसकी लंका जल जाती है।इस कार्यक्रम में विमल साहेब,लेमन पटेल,लक्ष्मीनारायण साहू,सुरेश ध्रुव,अर्जुन ध्रुव सहित आदर्श राजमिस्त्री परिवार एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।