Uncategorized
स्वतंत्रता हमें बड़ी कुर्बानियों के बाद मिली है इसे संभाल कर रखना हम सबकी जि़म्मेदारी – हरख जैन
फ्रीडम ट्रैनिंग अकादमी ने मतदाता जागरूकता के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस
भखारा. फ्रीडम ट्रेनिंग अकादमी एवं आर के फ्यूल्स भखारा द्वारा 15 अगस्त का पर्व झंडारोहण कर मनाया गया।साथ ही नए मतदाताओं को स्वीप कार्यक्रम तहत पूर्ण 100 प्रतिशत मतदान के प्रति जागरूक किया गया।प्रतिभागियों को मिष्ठान्न व उपहार भी प्रदाय किया गया। हरख जैन ने अपने संदेश में कहा कि स्वतंत्रता हमें बड़ी कुर्बानियों के बाद मिली है। इसे संभाल कर रखना हम सबकी जि़म्मेदारी है।समीर गौर ने शुभकामनाएं देते हुए राष्ट्रवाद की प्रखर भावना को बलवती किया।इस अवसर पर हरख जैन,समीर गौर, पियूष जैन,ज्योति जैन,आयुषी टीकम, विजय, भूपेश, सीमा, अनिता, नंदिनी, गिरिराज,दानेश्वर, कुलदीप,संजय, राहुल, कुलदीप, राजेश, भूपेश,तुषान्त, राजेश, लक्ष्मी, रश्मि,भाविका, मोनालिसा, भुनेश्वर, जीतू, यश,भूमिका, कामिनी,लीना आदि सहित भखारा भठेली कोलियारी के ट्रैनर, ट्रेनी उपस्थित थे।