287 आवास का टेंडर हुआ पास, स्टेशनपारा वालों ने महापौर का जताया आभार
झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष हाशमी के प्रयासों से ब्राडगेज बनने से पहले बन जाएगा आशियाना
धमतरी। स्टेशनपारा झुग्गी झोपड़ी बस्ती वालों ने छत्तीसगढ़ झुग्गी झोपड़ी कांग्रेस प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष अवैश हाशमी एवं बाबा खान के साथ महापौर विजय देवांगन से मुलाकात कर बहुमंजिला आवास का पुन : टेंडर करवाने एवं शासन से स्वीकृति के लिए निगम से पत्र भेजवाने के लिए महापौर को गुलदस्ता भेंट कर आभार माना। प्रभावितों ने कहा अवैश हाशमी हमारे लिए लगातार प्रयास करते आ रहे हैं और आज भी हमारे संघर्षों में हमारे साथ है। हम सबके मांग पर जैविक खाद के पास बहुमंजिला आवास के कार्य जिसे ठेकेदार ने बंद कर दिया था उसे पुन: टेंडर करवाकर स्वीकृति के लिए शासन को भेजे है उसे जल्द से जल्द निर्माण करवाए जिससे ब्राडगेज बनने से पहले व्यवस्थापन की समस्या से हम सब स्टेशन पारा झुग्गी झोपड़ी बस्ती वालों को निजात मिलेगी। अवैश हाशमी ने कहा ब्राडगेज निर्माण के पूर्व प्रभावितों का आशियाना तैयार करने का हर संभव प्रयास किया जायेगा। महापौर विजय देवांगन से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपने वाले छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष अवैश हाशमी के नेतृत्व में दशोदा मंडावी,बाबा खान, अग्नि बाई, सोहद्रा बाई साहू, राकेश चौरसिया,रामेश्वरी, कोमल ध्रुव आदि मौजूद थे।