Uncategorized

बच्चो और किसानों की समस्याओं को लेकर छत्तीसगढ़ की पहली मार्मिक छत्तीसगढ़ी फिल्म है अतरंगी

छत्तीसगढ़ में अब तक बनी फिल्मो में अतरंगी एकदम अलग है - योगेश अग्रवाल

सभी वर्गों के मनोरंजन को देखते हुए बनाई गई है संदेशात्मक फिल्म – पवन गुप्ता
पवन गुप्ता के निर्देशन में योगेश अग्रवाल सहित मंझे हुए बाल व अन्य कलाकारों ने की है एक्टिंग, 18 अगस्त को होगी फिल्म रिलीज
धमतरी। निर्देशक पवन गुप्ता छत्तीसगढ़ी फिल्म में प्रयोगात्मक फिल्म मेकिंग के लिए जाने जाते पिछली फिल्म अवर्डेड तोर खातिर एक मिसाल रही थी अपनी अपकमिंग फिल्म अतरंगी में भी उन्होने छत्तीसगढ़ी फिल्मो में प्रयोग इस बार बच्चो एवं अन्नदाता किसानो की ज्वलंत समस्याओ को लेकर एक संदेशात्मक मार्मिक फिल्म का निर्माण किया है जो कि आगामी 18 अगस्त को पूरे प्रदेश में प्रदर्शित की जाएगी। फिल्म के मुख्य कलाकार योगेश अग्रवाल ने बताया कि फिल्म में आर्ट के साथ साथ कमर्शियल मसाला फिल्म है ,फिल्म में भरपूर कॉमेडी एक्शन पारिवारिक ड्रामा भी है ,गाने भी बेहतरीन कर्णप्रिय बनाये गये है जिसपर काफी दर्शको ने तरह- तरह की रील्स भी बना कर अपनी प्रसन्ता जाहिर की है ,फिल्म पूरी तरह ग्रामीण कल्चर को ले कर है। गांव के किस्से अपनी परंपरा को बरकरार कर बच्चो के खेल कूद, तीज त्योहार ,जिसे आप फिर से अपने पुराने दिनों की याद को ताजा करेंगे। फिल्म के निर्देशक पवन गुप्ता ने बताया कि अब तक कि जो भी फिल्मे छत्तीसगढ़ में बनी है उससे यह यह फिल्म अतरंगी एक दम अलग है, फिल्म में छत्तीसगढ़ी फिल्मो के चर्चित दिग्गज स्टार कास्ट के अभिनय से भरी हुई है फिल्म दर्शको को जितना रुलायेगी उतना ही हंसाएगी ,मतलब एक सफल फिल्म में जो मसाले होते है वो सब कुछ है। फिल्म को सभी वर्गों के मनोरंजन को देखते हुए बनाई गई है। विशेषकर फिल्म में बच्चो के विषय देखते हुए किसानों की समस्याओं को भी बखूबी से दिखाया गया है । मेरी कोशिश रही है कि फिल्म में जो समस्या बताई गई है उसे बड़ो की नजर से नही बच्चो की नजर से दिखाने की कोशिश की है, कितनी भी बड़ी समस्या हो ,बस उसे बच्चो के नजर से देखो वो बहुत छोटी लगेगी। फिल्म में पारंपरिक खेलो को जैसे फुगड़ी ,कबड्डी, गिल्ली डंडा को बड़ी खूबसूरती के साथ दिखाया गया है। फिल्म में योगेश अग्रवाल की भूमिका अबतक की सबसे बेहतरीन भूमिका होगी जिसमें वे एक पीडि़त किसान की भूमिका में दिखाई देंगे। इस फिल्म में योगेश अग्रवाल को एक सीन करते हुए फांसी लग गई थी जिसमें योगेश बाल बाल बचे है फिल्मो के मंजे हुए अदाकार उर्वशी साहू,रजनीश झांझी , संतोष सारथी,विक्रम राज,नकुल महलवार, चंचल साहू, नकिरण वर्मा,मंजुलता राठौर, नेतराम श्रीवास, प्रकाश ताम्रकार, प्रेम गुप्ता, चाइल्ड आर्टिस्ट में अभिषेक गुप्ता ,दर्शन जैन, अदिति तिवारी की भूमिका दर्शकों को अचरज में डाल देगी। सभी कलाकरो ने अपने अभिनय में न्याय किया है। फिल्म में अभिषेक गुप्ता जो बाल कलाकार है ने मुख्य भूमिका निभाई है जो अभी फेफड़े के कैंसर से पीडि़त है कैंसर के चलते उसका पैर काटना पड़ा था।

 

Ashish Kumar Jain

Editor In Chief Sankalp Bharat News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!