सामाजिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने होगी सहुलियत-अजय चन्द्राकर
गिरौद में कुरूद विधायक ने किया विकास कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण
मूलचंद सिन्हा
कुरुद। गिरौद में 6.50 लाख की लागत से निर्मित आदिवासी समाज के सामाजिक भवन का शनिवार को पूर्व मंत्री एवं विधायक अजय चंद्राकर के मुख्य आतिथ्य में लोकार्पण एवं अमृत सरोवर का भूमिपूजन हुआ। विधायक अजय चंद्राकर ने कहा उन्होंने कहा समाज को विकास के मुख्य धारा में आगे बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। सामुदायिक भवन निर्माण होने से सर्व आदिवासी समाज के सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए सहुलियत होगी। इस अवसर पर भाजपा किसान मोर्चा अध्यक्ष बिरेंद्र साहू, जनपद पंचायत सदस्य नंदनी साहू, महामंत्री संतोष सोनी, मेघा भाजयुमो अध्यक्ष राजेश साहू, योगेश्वर साहू, सरपंच यशोदा नगरची, उपसरपंच नारायण साहू, नेपाल विश्वकर्मा, भागवत साहू, भूखन साहू, कुलेश्वर साहू, अजय साहू, देवेंद्र साहू, ठाकुर राम, नारायण साहू, डिहू साहू, युवराज साहू, मुक्तानंद साहू, धर्मराज साहू, टालेश्वर साहू, महेश निषाद, कामेश्वर साहू, छत्रपाल साहू, प्रेमनारायण साहू, नूतन साहू, कामिन, सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित हुए।
विधायक अजय के समक्ष हुए भाजपा में शामिल
ग्राम गिरौद में गांव के दर्जनों कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को देख कर दर्जनों लोग पूर्व मंत्री एवं विधायक कुरूद अजय चंद्राकर ने गमछा पहनाकर भाजपा में शामिल किया। जिसमें पंकज निषाद, तीरथ निषाद, जय निषाद, इंद्र कुमार साहू, देवचरण साहू, देवकी साहू, अजय निषाद, दानी निषाद शामिल है। विधायक ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता सदैव राष्ट्रहित को प्राथमिकता में रखते हुए अपने कार्य करता है। देश हित में कार्य करने वाली पार्टी सिर्फ भारतीय जनता पार्टी है। जहां जातिवाद या वंशवाद नहीं चलता है। साथ ही साथ छत्तीसगढ़ में बैठे कांग्रेस की सरकार को कोसते हुए कहा कि 4 सालो में छत्तीसगढ़ को घोटाले का गढ़ बना दिया है। पीएससी घोटाला, शराब घोटाला, गोबर घोटाला और कई तरह के करप्शन का खेल बना दिया है छत्तीसगढ़ को। कांग्रेस की सरकार 2018 से बैठी है तब से भूपेश बघेल ने आवास योजना को रोक दिया, केंद्र से पूरा बजट आने के बावजूद भूपेश सरकार ने अपने हिस्से का राज्यांश न देकर पिछले 4 सालों में लगभग 16 लाख आवास केंद्र को लौटा दिया जिसका प्रतिफल आज छत्तीसगढ़ की गरीब जनता झेल रही है। साथ ही साथ कांग्रेस सरकार द्वारा किसानों का रखबा काटा गया। वर्मी खाद के नाम पर कंकर मिट्टी मिला हुआ खाद दिया जा रहा है। राज्य तंत्र में लोकतंत्र की जगह लूटतंत्र चल रहा है। गंगाजल हाथ में लेकर 36 वादे कर सत्ता में आई थी एक भी वादे पूरा नहीं हुआ। भूपेश सरकार ने किसान, गरीब, मजदूर, कर्मचारी विद्यार्थी सभी वर्गों को ठगने का काम किया है।