कांग्रेस सरकार ने प्रदेश में पहली बार रामायण महोत्सव का आयोजन कराया-नीशू चंद्राकर
ग्राम देमार में त्रिदिवसीय रामधुनी प्रतियोगिता का आयोजन, जिपं उपाध्यक्ष हुए शामिल
धमतरी. ग्राम देमार में कृष्ण जन्माष्टमी पर त्रि दिवसीय रामधुनी प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है.जिसके दूसरे दिवस कार्यक्रम के मुख्यातिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशु चंद्राकर रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अध्यक्ष घनश्याम साहू ने की विशिष्ट अतिथि के रूप में राजेंद्र देवांगन कोषाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ग्रामीण, लक़्क़ी जैन पूर्व अध्यक्ष छात्र संघ धमतरी, संतकुमार साहू पूर्व सोसायटी अध्यक्ष प्राथमिक कृषि सहकारी समिति देमार, घनश्याम साहू वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता लिमतरा उपस्थित रहे। जिला पंचायत उपाध्यक्ष चंद्राकर ने कहा कि क्षेत्रवासियों पर भगवान सियाराम , भगवान श्री राधाकृष्ण की कृपा बनी रहे. उन्होंने सभी को कृष्ण जन्माष्टमी पर्व की बधाई दी. आगे कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार लगातार सभी वर्ग के विकास के लिए योजनाएं संचालित कर रही है. सांस्कृतिक गतिविधियों को पुनर्जीवित करने का काम कर रही है. सरकार की योजनाओं से प्रदेश को पहचान मिली है. आगे कहा कि देश में कहीं भी रामायण महोत्सव का आयोजन नहीं हुआ, प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने पहली बार रामायण महोत्सव का आयोजन कराया, हम मानते हैं कि ईश्वर कण-कण में हैं, हर जगह व्याप्त हैं. प्रदेश के मुखिया विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से अन्नदाता की सेवा कर रहे हैं।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अध्यक्ष घनश्याम साहू ने श्रद्धालुओं भी संबोधित किया. इस दौरान दिनेश कुमार साहू, संतोष सिन्हा , विजय कुंभकार, ईश्वर राम रामटेके, नारायण पटेल, रघुवीर रामटेके, तेजराम साहू, ओम प्रकाश साहू, परमेश्वर साहू, सुरेश साहू, अनिरुद्ध कुंभकार, हीमेंद्र सेन, गौतम साहू, विजय साहू, मुकेश साहू, गोविंद साहू, जीवराखन पटेल, बिहार कुंभकार, आदि उपस्थित रहे।