जीवन के प्रत्येक क्षण को उत्सव के रूप में जीना सिखाता है श्री कृष्ण चरित्र-आनंद पवार
धमतरी. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर समीपस्थ ग्राम देमार के महामाया प्रांगण में तीन दिवसीय रामधुनी प्रतियोगिता के तृतीय दिवस शुभारंभ के मुख्य अतिथि मां विंध्यवासिनी बिलाई माता मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष आनंद पवार एवं विशिष्ठ अतिथि युवा कांग्रेस पूर्व जिलाध्यक्ष गुरु गोपाल गोस्वामी उपस्थित रहे।गुरु गोपाल गोस्वामी ने कहा कि भगवान कृष्ण के जीवन के प्रत्येक आश्रम से हमें जीवन जीने की सीख मिलती है.
युवा नेता आनंद पवार ने कहा कि जीवन में प्रतिपल हर कार्य उत्सव हो, श्री कृष्ण उसी के प्रतीक हैं, इसलिए आज के व्यस्ततम जीवन में आनंद और संतुष्टि के लिय श्री कृष्ण हमारी मांग नहीं आवश्यकता होनी चाहिए ।श्री कृष्ण ने प्रतिकुलताओ से पार पाकर सफलता के नए आयाम स्थापित किए, उन्होंने अपने प्रति हुवे विरोध को द्वेष नहीं अपनी ऊर्जा बनाकर विजय का मार्ग प्रशस्त किया, वे सचमुच इस दृष्टि से महायोगी थे.
अन्य अतिथियो में विक्रांत पवार ज्ञानेश्वर चौहान, तुषार जैस, दिनेश सहित, संतोष सिन्हा, ओम प्रकाश साहू, विजय कुंभकार, ईश्वर रामटेके,अनिरुद्ध कुम्भकार, गौतम साहू, रघुवीर रामटेके, नारायण पटेल, तेजराम साहू, संतराम साहू, शीत कुमार साहू सहित बड़ी संख्या में ग्राम वासी सम्मिलित हुए.सरपंच श्रीमति शीतल मीनपाल,संतोष पटेल सोसायटी व्यवस्थापक,खिलेश्वरी साहू,गुरुगोपाल साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।