सत्य परेशान हो सकता है पर पराजित नहीं — कविता योगेश बावर
धमतरी. राजनीति में जो वर्तमान समय चल रहा है वह देश के संविधान एवं लोकतंत्र के लिए अत्यंत ही घातक है केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी की सरकार लोगों के बीच में धर्म और जाति के आधार पर वैमनस्यता फैलाकर व्हाटसप यूनिवर्सिटी और समाचारों के माध्यम से देश की जनता को मूलभूत समस्याओं से ध्यान हटाने आपस में लड़ाई झगड़ा करवाने दंगा फ़साद करवाने और येन केन प्रकारेण चुनाव जीतने की मुहिम चला रही है आज देश में महँगाई बेरोज़गारी शिक्षा व्यवस्था सड़कों की बदहाली मुँह बाएं खड़ी है इन सब चीज़ों पर सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है लोक सभा में चुने हुए जन प्रतिनिधि माननीय श्री राहुल गांधी जी द्वारा सत्तारूढ़ दलों के व्यापारी मित्रों के संबंध में सवाल पूछना इतना नागवार गुज़रा की न्यायिक प्रक्रिया को नियंत्रण में रखकर अपने पक्ष में फ़ैसले करवाए जिससे कि उनकी सदस्यता ख़त्म करवाई व चुनाव न लड़ पाएँ उनसे प्रश्न न कर पाए लेकिन राहुल गांधी कि भारत जोड़ो यात्रा से भाजपा सरकार इतनी घबरायी हुई है कि वह किसी भी चीज़ों में राहुल गांधी का सामना नहीं कर पा रही है लेकिन सुप्रीम कोर्ट के एतिहासिक फ़ैसले से राहुल गांधी की सदस्यता वापस आ गई है अब वो संसद में जनता की आवाज़ बनकर सत्तारुढ़ दल का पर्दाफ़ाश करेगी सत्ता की लोलुपता में भाजपा इतनी अंधी हो चुकी है की हमारा देश जाने अंजाने अघोषित आपातकाल की ओर बढ़ रहा है ऐसे लोगों को 2024 के लोक सभा चुनाव में जनता ज़रूरी सबक़ सिखाएगी