पूर्व विधायक होरा ने किया लिमतरा में रंगमंच का लोकार्पण
तीन दिवसीय मानस गान प्रतियोगिता का किया शुभारम्भ
धमतरी। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं नेकोफ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूर्व विधायक गुरमुख सिंह होरा ग्राम पंचायत लिमतरा में नवनिर्मित रंगमंच का लोकार्पण एवं मानसगान प्रतियोगिता के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल हुए! गत वर्ष रामायण प्रतियोगिता के दौरान उनके द्वारा किये गए वायदे के अनुसार राशि रूपये 3 लाख का रंगमंच बनकर तैयार हो जाने पर समस्त ग्रामवासियो की उपस्थिति इसका लोकार्पण किया गया. साथ ही आज से प्रारम्भ हो रहे तीन दिवसीय मानस प्रतियोगिता का शुभारंभ भी उनके करकमलो से संपन्न हुआ।
श्री होरा ने कहा कि नवीन रंगमंच के बन जाने से ग्रामवासियो को विविध आयोजन में सुविधा होगी। आज के युग में रामायण कि प्रसंगिकता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गोस्वामी तुलसीदास द्वारा रचित श्री रामचरितमानस केवल भक्तिमार्ग के साधकों का भाव ही पुष्ट नहीं करती, वरन उनका अध्यातिमिक, सामाजिक तथा व्यवाहरिक जीवन का मार्गदर्शन भी करती है। उनके साथ वसीम कुरैशी, संतोष सिन्हा, टिकेंद्र गजेंद्र, विक्रांत शर्मा, नीलमणि साहू रोहणी अग्रवाल, भावेन्द्र अग्रवाल, सरपंच फगेश्वरी साहू, मीणा साहू, परसराम साहू, भगवती साहू, घनश्याम साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।