हरियाणा में राज्य स्तरीय नेशनल बॉल बैडमिंटन मे भाग लेने परखंदा के खिलाड़ी हुए रवाना
मूलचंद सिन्हा
कुरुद। 24वी राज्य स्तरीय सब जूनियर बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला परखंदा परिसर में हुआ जिसमें छत्तीसगढ़ के 18 जिले की टीम ने प्रतियोगिता मे भाग लिया। धमतरी जिले की बालक टीम ने गोल्ड मैडल पर कब्ज़ा और बालिका टीम ने सिल्वर मेडल मे कब्ज़ा जमाया। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु हुआ है जिसमे शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परखंदा से तेजेश्वनी देवांगन पिता दानेश्वर, चेतना ध्रुव पिता बीरेंद्र कुमार ध्रुव, यशोदा निषाद पिता गोविन्द राम, जयचंद निषाद पिता गोपी राम, डेमन कुमार पिता टीकम राम, पुष्कर कुमार पिता चेतन कुमार का चयन रोहतक हरियाणा में आयोजित नेशनल प्रतियोगिता हेतु हुआ है। खेल शिक्षक गोपाल साहू ने बताया कि यह प्रतियोगिता 25 सितंबर से 29 सितंबर तक आयोजत होंगी और बालक टीम मैनेजर भोजराज और बालिका टीम की कोच पूनम निषाद है। प्राचार्य हीराराम साहू ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता के लिए टीम की रवानगी 23 सितम्बर को दोपहर 1 बजे सम्पर्क क्रांति ट्रेन से होगी। शाला विकास समिति का अध्यक्ष तारा गिरेंद्र साहू, ग्राम के सरपंच शत्रुघन बारले, जिला खेल अधिकारी बी एक्का, जिला शिक्षा अधिकारी टीआर जगदल्ले, जिला क्रीड़ा अधिकारी थामास पाल, विकास खंड शिक्षा अधिकारी रविन्द्र कुमार मिश्रा, सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी चंद्र कुमार साहू, बीआरसीसी कुलेश्वर सिन्हा, संकुल समन्वयक टोमनलाल ध्रुव, व्यायाम शिक्षक गोपाल कुमार साहू, पोखन कुमार यादव, प्रकाश कुमार चंद्राकर, प्रवीण कुमार साहू, आदि ने बधाई दी है।