आचार संहिता से पूर्व अंबेडकर वार्ड में लाखों रुपए के विकास कार्य का हुआ भूमिपूजन
जनसंख्या व क्षेत्रफल की दृष्टि से शहर का सबसे बडा व नवोदित है वार्ड, बुनियादी सुविधाओं की है दरकार
नवोदित और वृहद वार्ड होने से कार्य आत्याधिक है सामूहिकता के साथ मिलकर करेंगे विकास-राजेंद्र शर्मा
धमतरी । लाखो रुपए के विकास कार्य का भूमिपूजन चुनाव की संभावित आचार संहिता लगाए जाने से पूर्व अंबेडकर वार्ड क्रमांक 34 में वार्डवासियों तथा गणमान्य नागरिकों, मातृशक्तियो के हाथों से संपन्न किया गया गौरतलब है कि क्षेत्रफल जनसंख्या तथा अन्य भौगोलिक दृष्टिकोण से शहर का यह सबसे बड़ा वार्ड है जो लगभग डेढ़ किलोमीटर एरिया में फैला है सड़क तथा बिजली यहां की मूलभूत समस्या है जिसके लिए यहां के पार्षद राजेंद्र शर्मा ने 16 सी.सी. सड़क तथा दो कॉलोनी में इंद्रप्रस्थ तथा गुलमोहर वाटिका मे पूरा डामरीकरण एवं नाली का निर्माण नगर निगम के संवेदनशील प्रयास से पूर्व मे करवाया है। वर्तमान में भूमिपूजन होने वाले कार्यों में रुद्री रोड से नवकार हॉस्टल मार्ग का निर्माण सीसी रोड के माध्यम से होना है जिसकी लागत 16 लाख 44 हजार रूपये है वहीं आमातालाब में घाट निर्माण बिहार के निवासियों के द्वारा मनाया जाने वाले छठ पर्व को संपन्न करने हेतु किए गए मांग पर 4 लाख 30 हजार रुपया कि स्वीकृति के साथ ही आकाशगंगा के पहले गली में सीसी रोड निर्माण 5 लाख 39 हजार रुपये और अंबेडकर वार्ड के पास शंकर ग्वाल गली का सीसी रोड 2 लाख 99 हजार निर्माण का भूमिपूजन संपन्न होते हुए कार्य प्रारंभ किया गया ,जिसमें मुख्य रूप से पार्षद प्रतिनिधि कुलेश सोनी एवं एवं प्रभारी मुकेश शर्मा उपस्थित रहे। भूमि पूजन जिन लोगों के हाथों में संपन्न हुआ उनमें कुसुम यादव, कुमारी ठाकुर, शकुंतला, कुंती साहू ,राजा चोपड़ा, जसबीर चोपड़ा, गांधीधाम साहू, देव नाडार ,देवेंद्र देवांगन, मदन लाल दीवान, संजय सहारे ,भरत देवांगन, लॉरेंस, बलदेव साहू, शत्रुघ्न पांडे ,विजय बागमरिया, श्याम साहू हुवे।