नगर पंचायत आमदी में अंतिम बैठक सम्पन्न, सभी पार्षदों ने साझा किए अनुभव
नपं अध्यक्ष हेमंत माला के कार्यकाल की उपलब्धियों और नगर के विकास में सामूहिक प्रयासों की हुई सराहना
धमतरी। नगर पंचायत आमदी में कार्यकाल की अंतिम बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें नगर पंचायत अध्यक्ष हेमन्त माला ने अध्यक्षता की। उन्होंने अपने उद्बोधन में कोरोना काल की चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में सभी से मिले सहयोग की सराहना की और नगर के विकास में सभी के योगदान का आभार व्यक्त किया। बैठक में दिवंगत जनप्रतिनिधियों और सदस्यों को श्रद्धांजलि दी गई और उनके द्वारा किए गए कार्यों को याद करते हुए सम्मान प्रकट किया गया। बैठक के दौरान नगर पंचायत के सभी पार्षदों ने अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने कार्यकाल के दौरान मिली चुनौतियों और उपलब्धियों पर चर्चा की और नगर के विकास में सामूहिक प्रयासों की सराहना की। पार्षदों ने अपनी भावनाओं और सुझावों को साझा करते हुए आमदी के भविष्य को और अधिक उज्ज्वल बनाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। समापन अवसर पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी भूपेश दीवान ने नगर पंचायत अध्यक्ष और सभी सदस्यों एवं पार्षदों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया। उन्होंने इस कार्यकाल को सामूहिक सहयोग और नगर के विकास का एक प्रेरणादायक उदाहरण बताया। इस अवसर पर तेजराम साहू उपाध्यक्ष, पार्षद गण उमानंद कुम्भकार, कोमल यादव , प्रेम साहू , गजेंद्र कुम्भकार,, घनानन्द साहू, भीखम साहू, ब्यासनारायण निषाद, लेखेश्वरी साहू, अनिता ठाकुर, कविता साहू, सुनीता साहू , लक्ष्मी पटेल, उषा देवांगन, एमन साहू विधायक प्रतिनिधि ,डिगेश्वर साहू उपाभियंता, नारायण नेताम उपस्थित थे। यह बैठक नगर पंचायत आमदी के विकास कार्यों की समीक्षा और भावी योजनाओं पर विचार करने का अवसर बनी।