सप्तमी- मैत्री गरबा महोत्सव में ईडो वेस्टर्न ड्रेस थीम पर गरबा, भागेश बने मुख्य अतिथि
धर्म मजबूत होगा तो धमतरी आगे बढ़ेगा, राजेश शर्मा ने धर्म के लिए शानदार काम किया- भागेश बैद
धमतरी शारदीय नवरात्रि की सप्तमी को माता काल रात्रि की उपासना की जाती है, देवी मंदिरों में सप्तमी के दर्शन के लिए भारी भीड़ उमड़ी, वही मैत्री गरबा महोत्सव में भी खासी भीड़ आई, सप्तमी के लिए ड्रेस थीम इंडो-वेस्टर्न दिया गया था, गरबा के सभी प्रतिभागी भारतीय और पाश्चात्य वेशभूषा में थिरकते झूमते दिखाई दिए। लाइव ऑरकेस्ट्रा पर जब सिंगर ने झुपत झुपत आबे दाई गाना शुरू किया तो गरबा का उत्साह और बढ़ गया।मैत्री गरबा महोत्सव की सप्तमी के आयोजन में मुख्य अतिथि की कुर्सी पर धमतरी के प्रतिष्ठित और जाने माने शख्श भागेश बैद विराजित थे।भागेश बैद ने धर्म,संस्कृति भक्ति और कला के अद्भुत मेलजोल वाले, मैत्री गरबा महोत्सव का आयोजन करने के लिए समाजसेवी पँ राजेश शर्मा को बधाई दी।भागेश बैद ने कहा कि पँ राजेश शर्मा ने धमतरी में धर्म के लिए उल्लेखनीय काम किया है, जहाँ धर्म सशक्त होता है वहीं विकास आगे बढ़ता है, राजेश शर्मा का धर्म और समाज के लिए किया जा रहा काम धमतरी के उज्ज्वल भविष्य के संकेत दे रहा है।