एसपी ने ली राजपत्रित पुलिस अधिकारी,थाना प्रभारियों एवं विवेचना अधिकारियों की समीक्षा बैठक
चुनाव के संबंध में दी गई प्रशिक्षण एवं पूर्व मीटिंग में दिये गए निर्देशों के परिपालन की हुई समीक्षा
थाना क्षेत्रों में अवैध शराब, नशीले पदार्थों,अवैध हथियारों,प्रतिबंधक कार्यवाही किये जाने के दिये निर्देश
धमतरी. पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारी सहित विवेचना अधिकारियों कि मीटिंग ली गई.जिसमें चुनाव के संबंध में प्रशिक्षण भी दिये गए। चुनाव संबंधी जानकारी एवं कानून व्यवस्था से संबंधित अन्य जानकारी,चुनाव संबंधी शिकायत अपराधों कि जानकारी।एमसीपी लगाने के दौरान पुलिस अधिकारी कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिये गए. बलों के ठहरने के लिये उसके मूलभूत सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए भवनों को चिन्हांकित करने के निर्देश दिए गए।जिला बदर,रासुका एवं गुंडा बदमाशों के उपर प्रभावी कार्यवाही करते हुए बाउन्ड ओवर एवं अन्तर्राज्यीय सीमा पर स्थापित जाँच नाकों पर प्रभावी कार्यवाही करने के भी निर्देश दिये गये।एवं गंभीर अपराधों की अद्यतन स्थिति एवं लंबित रहने के कारण सहित समीक्षा की गई।
लघु एवं प्रतिबंधात्मक मामलों की कार्यवाही के संबंध में थानावार जानकारी ली गई एवं लंबित मर्ग, शिकायत अपराधों, विभागीय जांच एवं प्राथमिक जांच की स्थिति के संबंध में जानकारी लेकर समीक्षा की गई एवं महत्वपूर्ण निर्देश दिये गए।एवं सभी थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्रों में अवैध शराब, नशीले पदार्थों,अवैध हथियारों,प्रतिबंधक कार्यवाही किये जाने के भी दिये सख्त निर्देश।गुंडा, बदमाशों,निगरानी बदमाशों कि सूची तैयार कर जिलाबदर की भी कार्यवाही अधिक से अधिक करने के निर्देश दिये गये।मीटिंग में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह,उप पुलिस अधीक्षक भावेश साव,डीएसपी. एसजेपीयू.सुश्री नेहा पवार,समस्त थानाचौकी प्रभारी,शिकायत सेल प्रभारी, महिला सेल प्रभारी,कंट्रोल रुम प्रभारी,स्टेनो अखिलेश शुक्ला,चुनाव सेल प्रभारी,डीएसबी प्रभारी, डीसीबी प्रभारी,ओएम,रीडर सहित समस्त शाखा प्रभारी भी उपस्थित रहे।