छात्र-छात्राओं द्वारा घड़ी व रत्नाबांधा चौक में यातायात नियमों से संबधित तख्ती हाथों में लेकर किया गया जागरूक
धमतरी सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्रालय नई दिल्ली के निर्देशानुसार राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक यातायात मणिशंकर के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा व स्वस्थ शरीर रखे स्वस्थ मन, स्वस्थ मन रखे सुरक्षित जन के उद्देश्य को सार्थक करने के लिए यातायात जागरूकता अभियान के दसवें दिन शैक्षणिक संस्थान एम.आर. कम्प्यूटर्स के संचालक सेवक राम एवं संस्था में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के द्वारा शहर के घड़ी चौक एवं रत्नाबांधा चौक में यातायात नियमों से संबधित हाथों में तख्ती रखकर सिग्नल में रूकने वाले वाहन चालकों को यातायात नियमों के संबंध में तख्ती दिखाकर बताये कि शराब सेवन कर वाहन न चलाये, लो बीम में वाहन चलाये, वाहन चलाते समय सीटबेल्ट, हेलमेट का प्रयोग करें, बिना प्रदूषण जाँच कराये वाहन न चलाये, ओव्हरलोड वाहन न चलाये, नाबालिक बच्चों को वाहन चलाने न दे, मालयान में सवारी न बैठावें आदि बताकर वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने जागरूक करने का प्रयास किया गया,साथ ही यातायात नियमों से संबधित पाम्पलेट का वितरण किया गया।
यातायात रथ यातायात नियमों का अलख जगाने ग्राम खरेंगा के गलियों एवं साप्ताहिक बाजार में पहुंचकर ग्राम एवं बाजार में आये ग्रामीण जन को पी०ए० सिस्टम, पोस्टर, पाम्पलेट के माध्यम से यातायात नियमों, यातायात संकेतों की जानकारी देकर यातायात नियमों का पालन करने अपील की गई।उक्त कार्यक्रम में सउनि. चन्द्रशेखर देवांगन, प्रआर. उत्तम साहू, आर. प्रदीप ठाकुर, महेन्द्र पटेल, गणपत डिंडोलकर,और एम. आर. कंप्यूटर्स के प्रमुख सेवक राम साहू और उनके छात्र- छात्राएं शामिल रहे।