11 विद्यार्थियों ने आजीवन नशा नहीं करने का लिया संकल्प
गायत्री परिवार का किशोर कौशल के तहत नशा मुक्त भारत अभियान

धमतरी। गायत्री परिवार जिला धमतरी द्वारा किशोर कौशल अभियान के तहत गुरुवार को शहर के नत्थू जी जगताप नगरनिगम उ मा वि में नशा मुक्त भारत और सफलता के गुर सिखाए गए। जिसमें स्व प्रेरित होकर अनेक विद्यार्थियों ने जीवन भर नशा ना करने व आसपास के लोगों को भी नशा से दूर रहने प्रेरित करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर जिला समन्वयक दिलीप नाग ने बहुमूल्य मानव जीवन का महत्व बताते हुए प्रेरणा गीत प्रस्तुत किया।प्रभारी नारायण कौशिक ने कहा कि सफलता प्राप्त करने मन की एकाग्रता ज़रुरी है। एलके यादव ने कहा कि प्रतिदिन नियमित पांच बार गायत्री मंत्र का जाप करने से शरीर और मन स्वस्थ रहता है। कार्यक्रम का संचालन गायत्री परिवार के जिला समन्वयक दिलीप नाग व आभार अमरजीत सिंह बेदी ने किया। सत्संकल्प पाठ बबीता साहू ने कराया । आजीवन नशा नहीं करने वाले विद्यार्थियों में कु खुशी चन्द्र वंशी, बीना मरकाम,अंजू देवांगन, गीतांजलि नेताम, तरुण यादव,खगेश यादव, अरुण ध्रुव, मनीष ध्रुव, गोपीचंद साहू प्रमुख थे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्राचार्य डॉ अन्नपूर्णा सिन्हा, राहुल सौरज, देवकुमार सिन्हा, कमलेश तिवारी, व्याख्याता हरीश सिन्हा, सहित गायत्री परिवार के ब्लाक समन्वयक उगेश बंसोर, मोहन गंजीर एवं अन्य स्टॉफ मौजूद थे.इसी तरह माध्यमिक शाला जोधा पुर में भी मोटीवेशन सत्र हुआ जिसमे प्रधान पाठक एम एम दास, दीपक दुबे, बरखा बोरकर, जागेश्वर सेन, भूपेश्वरी कोसरे, कोमलता गंजीर सहित अन्य स्टॉफ मौजूद थे।
