Uncategorized
योग को अपनाकर मन को शुद्ध और तन को स्वस्थ बनाकर जीवन में लायें निखार-:दयाराम साहू
समाज को योगाभ्यास के प्रति जागरूक करने साहू समाज के प्रदेश महामंत्री ने दिया सार्थक संदेश
धमतरी- योग दिवस के अवसर पर साहू समाज के प्रदेश महामंत्री दयाराम साहू ने योगाभ्यास करते हुए समाज में देश के सबसे प्राचीन चिकित्सा पद्धति योग को अपने दैनिक दिनचर्या का अहम हिस्सा बनाने का आह्वान समाजजनों से किये है । श्री साहू ने आगे कहा है कि वर्तमान समय में व्यक्ति अनेक प्रकार के बीमारियों से खान-पान सहित अनियमित दिनचर्या के कारण ग्रसित होते जा रहा है ऐसे में प्रातः काल हम अपने धर्म अपने अध्यात्म अपनी संस्कृति के दिए गए प्रेरणा स्रोत बातें जिसमें प्रमुख रूप से योग को अपना लेंगे तो मां की शुद्धता एवं पवित्रता के साथ ही तन की स्वस्थता से हमारा जीवन निखर जाएगा और यही आज के युग में मानव की सबसे बड़ी सुख और शांति का आधार है।