Uncategorized
श्री गणेश विसर्जन झांकी में शामिल हुए भानु चन्द्राकर
मूलचंद सिन्हा
कुरुद । कुरूद नगर में परंपरानुसार श्री गणेश विसर्जन के लिए गणेश पंडाल के सदस्यों द्वारा नयनाभिराम झांकियों के प्रदर्शन में भानु चन्द्राकर, अध्यक्ष बोल बम सेवा सेवा समिति, नेता प्रतिपक्ष नगर पंचायत कुरूद द्वारा सम्मिलित होकर अजय फ्रेण्ड्स क्लब की ओर से विभिन्न गणेश समितियों को सम्मानित किया।
झांकियों में साउंड -माइक प्रतिबंध होने के कारण आयोजन में फ़ीकापन रहा। सुप्रीम कोर्ट एवं हाईकोर्ट के निर्णय अनुसार प्रशासन के सख्ती के चलते गणेश पंडाल के साथियों को कमी महसूस हुई, जिसके कारण निराशाजनक स्थिति मे कई समितियों ने झांकी भी नहीं निकाले। कुरूद के सांस्कृतिक पंरपरा बहुत मज़बूत और अति प्राचीन है।