पूर्व विधायक रंजना साहू ने भाजपा की प्रचंड जीत हेतु कराया रुद्र अभिषेक
चुनाव परिणाम की पूर्व संध्या बटुकेश्वर महादेव से की 400 पार की कामना
महादेव की कृपा से पुनः राष्ट्रवाद का उदय होगा,4 जून को 400 पार करेगी एनडीए – रंजना साहू
धमतरी -: लोकसभा चुनाव के परिणाम 4 जून को आने वाले हैं,जहाँ सत्ताधारी भाजपा कार्यकर्ता और विपक्ष के नेता अपनी जीत के दावे कर रहे हैं,वहीं परिणाम की पूर्व संध्या सोमवार को धमतरी की पूर्व विधायक रंजना साहू ने बटुकेश्वर महादेव मंदिर पहुंच कर रुद्र अभिषेक कराया और भगवान महादेव की विशेष पूजा अर्चना कर नरेंद्र मोदी के 400 पार के लक्ष्य की प्राप्ति की कामना की,प्रेस नोट जारी करते हुए श्रीमती साहू ने कहा कल का दिन पूरे भारत देश के लिए ऐतेहासिक और विकास की गति को आगे बढ़ाने वाला है देश के 140 करोड़ भारतवासी पुनः भारत के प्रधानमंत्री के रूप में मोदी जी को देखने कल की प्रतीक्षा कर रहे हैं और महासमुंद लोकसभा में प्रत्याशी रूपकुमारी चौधरी एवं प्रधानमंत्री के लक्ष्य 400 पार को प्राप्त करने बटुकेश्वर महादेव से हमने आज प्रार्थना की और महादेव की कृपा से पुनः राष्ट्रवाद का उदय होगा,4 जून को 400 पार करेगा एनडीए ऐसी हम महादेव से प्रार्थना करते हैं। उक्त अभिषेक के दौरान घनाराम सोनी,कोमल प्रसाद थवाईत, भाजयुमो जिला महामंत्री जय हिंदूजा,नंदू महाराज,सीमा चौबे,श्रीमती बी थवाईत,पन्ना थवाईत,पिंकी थवाईत,श्रेया थवाईत, ओम थवाईत,रिंकू यादव,धन्नू यादव,बबला सोनी,रेखा पोपटानी,महेश सेन, पी एन साहू सहित अन्य भक्तजन ने 400 पार के साथ भाजपा की ऐतिहासिक जीत की कामना की।a