नए मोबाइल और मोटर सायकल के लालच में हत्या, आरोपी गिरप्तार
सिर्री पुल में मिले लाश की हत्या के आरोपी को चौकी बिरेझर एवं सायबर टीम ने किया गिरफ्तार
आरोपी द्वारा मृतक के हाथ को पीछे से व दोनों पैरों को बांधकर नहर पानी में डुबाकर किया गया था हत्या एवं छुपाया गया साक्ष्य
9 अक्टूबर को ग्राम सिर्री रोड बड़े नहर पानी में अज्ञात शव मिलने से तत्काल बिरेझर चौकी द्वारा मर्ग कायम कर जांच के दौरान अज्ञात शव का पहचान ग्राम कण्डेल निवासी किशोर साहू पिता चंद्रहास साहू 22 वर्ष के रूप में होने के उपरांत परिजनों की उपस्थिति में शव पंचनामा कार्यवाही किया गया मृतक किशोर साहू का दोनो हाथ पीछे से एवं दोनो पैर बंधा हुआ होना पाया गया मृतक की शव का पीएम कराया गया,डॉक्टर द्वारा शार्ट पीएम रिपोर्ट एवं उपलब्ध परिस्थिति जन्य साक्ष्य के आधार पर हत्या प्रतीत होने से चौकी प्रभारी बिरेझर द्वारा मृतक किशोर साहू को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या कर साक्ष्य छुपाने की उद्देश्य से नहर पानी में फेक देना पाये जाने से अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान आरोपी की पता तलाश किया जा रहा था,इस दौरान मृतक के परिजन एवं मृतक के साथ दारू भट्टी गये दोस्त को कड़ाई से पूछताछ कर कथन लिया गया जिस पर बताया कि ग्राम गागरा निवासी मुकेश साहू के साथ अंतिम बार देखना बताने पर मुकेश साहू के घर ग्राम गागरा जाकर पता किया जो मुकेश साहू घर पर उपस्थित मिलने पर अभिरक्षा में लेकर कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया की भास्कर सार्वा एवं सूरज का दोस्त तीनों शराब लेने भट्ठी चले गये। किशोर को अधिक शराब के नशे होने पर मुकेश वहीं रूका रहा अंधेरा होने से किशोर को उसी के मो सा में बैठाकर मो सा को चलाते हुए गागरा की ओर जाने के लिए निकला तो किशोर नशा अधिक होने के कारण गाड़ी से नीचे गिर गया किशोर के नया मो सा और नया मोबाईल को देखकर,मोबाईल एवं मो सा मेरा हो जायेगा कहकर मैं किशोर साहू को मो सा में पीछे बैठाकर दोनो होथो को अपने कमर के पीछे से मो सा के टंकी में रखकर हाथो को पैरो से दबाकर मो सा को चलाते हुए मेन रोड से ग्राम छाती होते हुए ग्राम डांडेसरा गया डांडेसरा से नहर के उपर जाकर मो सा को खडा कर नहर किनारे पैरावट में ढके काला कपड़े को निकालकर मो सा में पुनः किशोर साहू बैठाकर नहर किनारे राजू ढाबा के पीछे ले जाकर कपड़े को फाड़कर किशोर के दोनो हाथों को पीछे से व दोनों पैरो को बांधकर नहर पानी में डुबाकर हत्या कर देना और शव को छुपाने के लिए नहर के पानी बहा देना और किशोर साहू के ओप्पो मोबाईल में लगे सीम को निकालकर नहर पानी में फेंक देना तथा मो०सा० के नंबर प्लेट,आईना को निकालकर नहर में फेंक देना तथा उक्त मोबाईल को ग्राम छाती में बेचना रकम को खाने पीने में खर्च करना तथा मो०सा० को अपने घर में छुपाकर रखना बताने पर ग्राम गागरा से आरोपी के निशादेही पर मो०सा० एवं मोबाईल को बरामद कर जप्ती किया गया है। बाद आरोपी को हिरासत में लेकर थाना कुरूद लाया।
प्रकरण में कथन गवाहों एवं घटना स्थल निरीक्षण एवं परिस्थिति जन्य साक्ष्य के आधार पर आरोपी मुकेश साहू पिता कुशाल राम साहू ग्राम गागरा थाना अर्जुनी जिला धमतरी का कृत्य अपराध धारा का घटित करना पाये जाने से चौकी बिरेझर में धारा 103(1)238 बी०एन०एस० के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।उक्त कार्यवाही में सायबर प्रभारी निरीक्षक सन्नी दुबे, प्र.आर.देवेंद राजपूत, लोकेश नेताम आर. मुकेश मिश्रा,दीपक साहू, मनोज साहू,गोपाल चंद्राकार, किशोर देशमुख एवं चौकी प्रभारी बिरेझर उनि.चन्द्रकांत साहू, सउनि.दक्ष साहू,प्रआर.दारा सिंह चंद्राकर,सोहन ध्रुव,आर.जितेन्द्र चंद्राकर,कमलेश विश्वकर्मा, विमल पटेल का विशेष योगदान रहा।