विस युंकाध्यक्ष देवव्रत साहू ने सैकड़ों समर्थकों के साथ कुरूद विधानसभा से पेश की दावेदारी
मूलचन्द सिन्हा
कुरूद। कुरूद विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष देवव्रत चंद्रहास साहू ने अपने सैकड़ों युवा कांग्रेस साथियों के साथ निवास स्थल से बाईक रैली के माध्यम से युवा कांग्रेस जिंदाबाद नारों के साथ कुरूद के कांग्रेस भवन पहुंचकर दावेदारी पेश की, सर्वप्रथम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और अपने पिता कुरूद के पूर्व विधायक स्व डॉ चंद्रहास साहू के तैलचित्र में माल्यार्पण किया । तत्पश्चात अपनी मां श्रीमती नीरा चंद्रहास साहू की उपस्थिति में ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आशीष शर्मा, भखारा ब्लाक अध्यक्ष मुकेश कोशरे, मगरलोड ब्लाक अध्यक्ष डिहू साहू को कांग्रेस पार्टी से आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अपना आवेदन प्रस्तुत किया। वर्तमान में देवव्रत साहू ने दूसरी बार युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष चुनाव में जिले में रिकार्ड मतों से जीतकर पुनः विधान सभा अध्यक्ष निर्वाचित हुए। नगर पंचायत कुरूद में दूसरी बार पार्षद निर्वाचित हुए है। वर्तमान में कुरूद महाविद्यालय के जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष तथा कुरूद तहसील युवा साहू समाज के अध्यक्ष भी है। पूर्व में भाजपा शासनकाल के समय विपक्ष में रहते हुए जनहित में दो बार आठ दिन का आमरण अनशन किए थे, जिसमें तत्कालीन पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल, प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया सहित तत्कालीन नेता प्रतिपक्ष कवासी लखमा कुरूद पहुंचकर जूस पिलाकर आमरण अनशन समाप्त कराकर जनहित में संघर्ष के किए खूब तारीफ किए थे। पिछले समय भाजपा प्रभारी के द्वारा छग महतारी के लिए दिए गए बयान के विरोध में युकाध्यक्ष देवव्रत साहू ने भाजपा कार्यकाल में कुरूद विधायक अजय चंद्राकर को कांग्रेस का गमछा पहनाया था जिसकी चर्चा पूरे प्रदेश स्तर में हुई थी। श्री साहू कुरूद विधानसभा स्तरीय 108 किमी भारत जोड़ो पद यात्रा के लिए बेस्ट विधानसभा अध्यक्ष का अवार्ड मिला है। इस अवसर पर पूर्व ब्लाक अध्यक्ष रामेश्वर साहू, वरिष्ठ कांग्रेसी सोहेंदर सिंह , महामंत्री कृष्णा साहू, सभापति डुमेश साहू, रोशन जांगड़े, पार्षद प्रतिनिधि बसंत साहू , कोशाध्यक्ष उमाशंकर साहू, युवा कांग्रेस विधानसभा उपाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह, राजू साहू, भारत भूषण साहू ,प्रदेश्र सचिव एनएसयूआई योगेश साहू, पुखराज साहू, ऐश्वर्य साहू, सोम साहू, तुलेश साहू, तुकेश साहू, युवराज साहू, पुष्प साहू, गंगेश साहू, गुरुदेव महिपाल, पंकज निषाद, गुलशन पवार, यक्ष साहू , शशि साहू, विवेक साहू , चुम्मन साहू, चुनेश्वर साहू, फिनेश साहू, भोजनिषाद कमलेश, नकुल , जीतू, चूरन, नूतन , भेजेश्वर, छबिलाल, रोशन, भूपेंद्र, , देवकुमार, तुलसी, डुमन सहित अनेक युवा कांग्रेसी उपस्थित रहें।