मोटर सायकल रोककर दो भाईयों से 10 हजार व मोबाइल की लूट
धमतरी । ग्राम डोड़की निवासी भुवनेश्वर चंदेल ने थाना सिटी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 26 नवंबर की शाम करीबन साढ़े 7 बजे अपने बडे भाई विजय चंदेल के साथ मोटर सायकल टीवीएस स्टार क्रमांक सीजी 07 एल एम 8046 में गंगरेल बांध से अपने घर जा रहा था। मोटर सायकल बड़ा भाई विजय चंदेल चला रहा था वह पीछे बैठा था। नहर नाका के पास पहुंचे थे तभी प्रद्युम नेताम एवं उसका साथी आकाश निवासी दानीटोला गढढापारा धमतरी दोनों ने मोटर सायकल को रोक लिया और उसे दोनों लडके धक्का देकर मोटर सायकल से नीचे उतार कर उसके पास रखे मोबाईल एवं पैंट के जेब में रखे नगद 10200 रूपये को लूटकर प्रद्युम नेताम और आकाश दोनों अपने मोटर सायकल से दानीटोला धमतरी की ओर भाग गये। बताया कि प्रद्युम नेताम और आकाश को वह पहले से जानता पहचानता है। डरकर शाम हो जाने कारण रिपोर्ट करने थाना नही आ सके थे। 27 को थाना आकर घटना की रिपोर्ट दर्ज कराए हैं। भुवनेश्वर की रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली में दोनों आरोपी के खिलाफ धारा 392 के तहत मामला दर्ज किया गया है। ज्ञात हो कि शाम होते ही दानीटोला, नहर नाका के आसपास नशेड़ी युवक छोटी-मोटी लूट के फिराक में रहते हैं।