स्पर्श ग्रुप ने 5000 कपड़ों का किया वितरण
धमतरी। अर्जुनी चौक में स्पर्श ग्रुप परिवार द्वारा नेकी की कुटिया में प्राप्त कपड़ों के वितरण का नि:शुल्क शिविर आयोजित किया गया। जिसमें सभी उम्र के कपड़े, गर्म कपड़े, साडिय़ां आदि का वितरण किया गया। कपड़ों को प्राप्त करके सभी के चेहरे में प्रसन्नता का भाव स्पष्ट रूप से दिखने लगा। दानदाताओं द्वारा पूर्णत: नये कपड़े प्रदान किए जा रहे हैं। इस शिविर में 5000 कपड़ों का वितरण किया गया। नेकी की कुटिया में दानदाताओं द्वारा और भी कपड़ा प्रदान किया गया है जिन्हें अगले शिविर 29 अक्टूबर दिन मंगलवार को सिहावा रोड स्थित नेकी की कुटिया में दोपहर 2 बजे से संध्या 5 बजे तक नि:शुल्क वितरण किया जावेगा। साथ ही स्पर्श परिवार ने दानदाताओं से साफ सुथरे, सलीकेदार कपड़ों के दान करने अपील की है। ताकि लेने वाले का सम्मान बना रहे। इस शिविर में स्पर्श ग्रुप के डॉ अभिषेक गोयल, दीपमाला साहू, मेनका नेताम, डॉ राकेश साहू, डॉ राकेश सोनी, डॉ भूपेन्द्र सोनी, सुषमा नंदा, सुनील साहू आदि उपस्थित थे।