भाजपा कार्यालय कुरूद मे विधानसभा स्तरीय भाजपा का व्यापारी सम्मेलन संपन्न
मूलचंद सिन्हा
कुरुद। कल भाजपा कार्यालय कुरूद में विधानसभा स्तरीय व्यापारी कार्यकर्ता सम्मेलन कुरूद, भखारा एवं मेघा के सैकड़ों व्यापारी बंधुओं के उपस्थिति मे भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं व्यापारी प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश संयोजक केदारनाथ गुप्ता के मुख्य आतिथ्य में व्यापारी बंधुओं का ओजस्वी मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। देश के सुरक्षा और अर्थव्यवस्था को विकसित भारत में तब्दील करने मोदी जी को हम सबके सहयोग से पुन: प्रधानमंत्री बेहद ज़रूरी है, सम्मेलन में भाजपा विधानसभा प्रभारी आशु चन्द्रवंशी ने 400 पार लगाने के लिए व्यापार जगत एवं सभी संघ संगठनों को एकजुट होकर भाजपा को जिताने के लिए अपील किये, कार्यक्रम का स्वागत भाषण के रूप मे विधानसभा संयोजक भानु चन्द्राकर ने कहा मोदी जी को 2014 मे प्रधानमन्त्री बनाने के लिए व्यापारी बंधुओं में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, इस बार भी कुरूद विधानसभा के सभी व्यापारी बंधुवर महासमुंद लोकसभा से रूपकुमारी चौधरी को 3 नम्बर बटन दबाकर सीधे मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाये । सम्मेलन मे व्यापारियों को संबोधित करते हुए व्यापारी संघ कुरूद के अध्यक्ष योगेन्द्र सिन्हा, व्यापारी संघ भखारा से सुमीत पांडे, राइसमिल एसोसिएशन से सुरेश महावर, सराफा व्यापारी संघ से त्रिलोकचंद जैन आभार प्रदर्शन मेघा व्यापारी संघ के पूर्व अध्यक्ष संतोष सोनी एवं मंच संचालन प्रभात बैस ने किया। सम्मेलन भाजपा जि़ला उपाध्यक्ष ज्योति चन्द्राकर, श्याम साहु, भीमदेव साहु, मालकराम साहु, अनिल चन्द्राकर, छत्रपाल बैस, मोहन अग्रवाल, रामस्वरूप साहु, कुलेश्वर चन्द्राकर, कृष्णकांत साहु, सुरेश अग्रवाल, हरि सोनवानी, आदर्श चन्द्राकर, लोकेश्वर सिन्हा के आतिथ्य में संपन्न हुआ। सम्मेलन मे व्यापारी प्रकोष्ठ एवं व्यापक संघ के सदस्यों में रवि चन्द्राकर, सुरेश वर्धयानी, मुरली शादीजा, राजु शर्मा, सुनील चन्द्राकर, भोज चन्द्राकर, राजेश चैनवानी, महेश केला, विकास चन्द्राकर, धनेश वैस, योगेश जैन, सुसील देवांगन, खिल्लु देवांगन, ऋषि सोनी, हरीश केला, मनोज केला, दीपक अग्रवाल, गोविंद सद्दानी, शेखर चन्द्राकर, पप्पी चैनवानी, बलराम साहू, वीनु साहु, नेमी बैस, भोज साहु, पप्पू महावर, मुरारी महावर, दीपक महावर, सुशांत पंडा, हर्ष देवांगन, चेतन सिन्हा, अनिल बजाज, राजेन्द्र गुप्ता, दीनदयाल साहू, भोज साहू, कमलेश चन्द्राकर, अशोक सिन्हा, लालू शर्मा, भखारा से गौतम जैन, झम्मन साहू, दीनानाथ साहू, मन्नु निषाद, गोल्डी सोन, जितेन्द्र सोन, मेघा से संतोष सोनी, राजेश साहु, भूषण साहू सहित व्यापार प्रकोष्ठ के सैंकड़ों कार्यकर्तागण शामिल हुए।