केशकाल घाट में रिपेरिंग से सिहावा बोराई मार्ग में बढ़ा यातायात का दबाव
धमतरी। केशकाल घाट में गड्डो और जर्जर सड़क की स्थिति के मद्देनजर घाट की सड़क में सुधार कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। जिसकी वजह से मार्ग को डायवर्ड भी किया गया है। यहीं वजह है कि जिले के सिहावा और बोराई मार्ग में वाहनो का दबाव पड़ गया है। जिसकी वजह से भारी जाम की स्थिति भी बन रही है। बताया गया कि शनिवार को भी मार्ग में भारी जाम लग गया था। छोटी बड़ी गाडिय़ों की कतार सड़क की दोनो ओर लग गई थी, हालांकि जगह मिलने पर गाडिय़ां आगे भी बढ़ती रही किन्तु घंटो इस तरह की स्थिति मार्ग में बनी रही जिससे राहगीरो के साथ वाहनो के चालक भी परेशान होते रहे। विदित हो कि सिहावा बोराई मार्ग उड़ीसा प्रांत से लगा हुआ है। वहीं केशकाल कोंडागांव से आने जाने वाले लोग भी इस मार्ग का इस्तेमाल करते है बल्कि ईधर से गाडिय़ों का आना जाना लगा ही रहता है, जिसका असर धमतरी शहर की यातायात व्यवस्था में भी पड़ता है।