धमतरी। मुसलाधार बारिश से शहर में कई स्थानों पर पानी भराव की समस्या उत्पन्न हुई। लोगों को राहत दिलाने निगम अमला जुटा रहा। सिहावा रोड में एफसीआई के पास बारिश का पानी नाली के उपर आ गया था। विवेकानंद कालोनी से होकर निकलने वाला बारिश का पानी जाम हो गया था। सोरिद व आमापारा वार्ड में सड़क के उपर पानी बहने से लोगो को परेशानी हुई। कलेक्ट्रेट के पीछे भी पानी भर गया था। बठेना वार्ड में आत्मानंद स्कूल व अर्जुनी थाने के आसपास पानी भर गया था।
रुद्री रोड में शराब दुकान के पास पानी के जमाव के कारण आसपास की कालोनियों में पानी भर गया था। मुजगहन के पास पानी सड़क से करीब डेढ़ फीट उपर बह रहा था, रत्नाबांधा के आसपास क्षेत्र में पानी भराव की समस्या सामने आई। इन स्थानों पर निगम की टीम ने मौके पर पहुंचकर जहां जहां जाम के चलते पानी आगे नहीं बढ़ पा रहा था वहां कचरा, मलबा आदि हटाकर जाम खोला गया जिससे पानी निकासी की व्यवस्था हो पाई। निगम उपायुक्त पीसी सार्वा ने बताया कि बारिश के पहले ही सफाई अभियान चलाया गया था। मुसलाधार बारिश होने से नाली में बड़ी मात्रा में कचरा बहकर आता है, वह किसी स्थान पर जाम होने पर पानी भराव की समस्या सामने आती है। अलग अलग टीम बनाकर निकासी रास्तों को साफ किया गया जिससे पानी निकल गया। बारिश स्टेशनपारा के लोगो के लिए आफत साबित हुई। खासकर देवार बस्ती पूरी तरह जलमग्न हो गई थी। बारिश का पानी घरों में तक घुस गया था, चूंकि पिछले दिनों पानी भराव के दौरान वार्ड का एक व्यक्ति सर्पदंश का शिकार हो गया था, इसलिए देवार परिवार ने जोखिम न उठाते हुए बस्ती को खाली कर दिया, इन्हें पुरानी मंडी के शेड के नीचे शिफ्ट कराया गया है।