मेनोनाइट स्कूल को हरा कर इंटर स्कूल फूटबाल स्पर्धा में विद्याकुंज बनी विजेता
धमतरी। इंटर स्कूल फूटबाल टूर्नामेंट पीजी कॉलेज मैदान में आयोजित स्पर्धा में जिलेभर के शालेय टीमों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। स्पर्धा का पहला मैच डीपीएस स्कूल एवं विद्याकुंज स्कूल के मध्य खेला गया। जिसमें डीपीएस की टीम ट्राइ ब्रेकर में जीत हासिल की। टूर्नामेंट का पहला सेमीफायनल निगम स्कूल एवं विद्याकुंज स्कूल के बीच हुआ। जिसमें विद्याकुंज ने 2-1 से शानदार जीत की। दूसरा सेमीफायनल मुकाबला मेनोनाइट स्कूल एवं डीपीएस स्कूल के बीच खेला गया। इसमें मेनोनाइट की टीम विजयी हुई। फायनल मुकाबला में विद्याकुंज स्कूल एवं मेनोनाइट स्कूल के खिलाड़ी आपस में भिड़े। काफी समय तक दोनों टीम के खिलाड़ी गोल दागने जोर आजमाइस करते रहे। विद्याकुंज स्कूल के खिलाडिय़ों ने बेहतर प्रदर्शन कर अंतत: 1-0 से जीत हासिल कर स्पर्धा में चैम्पियन बने। स्पर्धा का समापन एवं पुरूस्कार वितरण श्री फ्रांसिस सर के मुख्य आतिथ्य में हुआ।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जिले में फूटबाल का रोमांच आज भी बरकरार है। खेल भावना से खेलने वाले ही सच्चा खिलाड़ी होता है। इसलिए खेल को सदैव खेल भावना से ही खेलना चाहिए। विशिष्ट अति?थि हरीश सिन्हा, डीके साहू एवं रामा सर ने भी अपने-अपने विचार रखे। इस अवसर पर सुरेश साक्षी, पार्षद रीतेश नेताम, डीएफसी राजेश नायर, फूटबाल क्लब अध्यक्ष एवं पार्षद सोमेश मेश्राम, योगेश साहू, शिव साहू, आस्था, गरिमा, लक्की सार्वा, यशवंत साहू, कमलेश, प्रहलाद, विनय कुमार सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी मौजूद थे।