वेदों का ज्ञान और कम्प्यूटर का कमांड श्रेष्ठ भारत के लिए बेसिक इंग्रिडिएंट्स- पं. राजेश शर्मा
सरस्वती शिशु मंदिर और श्री कम्प्यूटर का संयुक्त आयोजन
धमतरी के आमा तालाब स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में शिक्षा, तकनीकी और संस्कारों पर आधारित अनोखा आयोजन किया गया। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में समाज सेवी और भाजपा नेता पँ राजेश शर्मा शामिल हुए।यह आयोजन सरस्वती शिशु मंदिर और श्री कम्प्यूटर ने मिल कर किया, जिसमे मुख्य अतिथि पँ राजेश शर्मा द्वारा एक तरफ कंप्यूटर टॉपर्स को पुरस्कार का वितरण हुआ तो दूसरी तरफ 5000 हज़ार फोटो युक्त हनुमान चालीसा का भी वितरण किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पँ राजेश शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि, भविष्य के भारत के लिए युवाओं को कम्प्यूटर की आधुनिक शिक्षा जरूरी है तो साथ मे वेदों के संस्कार और ज्ञान भी जरूरी है, श्री कम्प्यूटर युवाओं को कम्प्यूटर की शिक्षा दे रही है तो शिशु मंदिर वेदों का निचोड नई पीढ़ी को पिला रही है, पँ शर्मा ने कहा कि यही तो श्रेष्ठ भारत के लिए बेसिक इंग्रिडिएंट्स है, इनके अभाव में श्रेष्ठता सिद्ध नही हो सकती।सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित की कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा नेता कुमात रणसिंह ने की और बतौर विशिष्ट अतिथि विशिष्ट अतिथि
प्रकाश शर्मा मयंक कुलकर्णी
प्रदीप यादव विकास शर्मा शामिल हुए।