Uncategorized
कोलाहल अधिनियम के तहत 14 वाहनों पर की गई कार्यवाही
30 हजार 500 रूपये वसूला गया जुर्माना
धमतरी कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश और पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के मार्गदर्शन में परिवहन विभाग द्वारा जिले के मोटर यानों से उत्पन्न होने वाले ध्वनि प्रदूषण के विरूद्ध मोटर यान अधिनियम के तहत 14 वाहनों पर कार्यवाही किया गया। चालानी कार्यवाही के दौरान 30 हजार 500 रूपये अर्थदण्ड वसूल कर प्रेशर हॉर्न जप्त किया गया। जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि विभाग द्वारा ध्वनि प्रदूषण उत्पन्न करने वाले वाहनों के विरूद्ध जांच कर कार्यवाही की जायेगी।
इस अवसर पर वाहन चालकों को सावधानीपूर्वक वाहन चलाने, नशा कर वाहन नहीं चलाने सहित यातायात नियमों का अनिवार्य रूप से पालन करने की समझाईश दी गई।