मानस संघ गठन से धर्म के प्रचार में विस्तार होगा – नीलम चंद्राकर
मानस संघ के गठन से धर्म प्रेमियों को प्रोत्साहन मिलेगा-तारिणी चंद्राकर
मूलचन्द सिन्हा
कुरुद. भखारा भठेली नगर पंचायत में छत्तीसगढ़ मानस संगठन द्वारा गोस्वामी तुलसीदास जयंती समापन समारोह की मुख्य अतिथि नीलम चंद्राकर कृषि ऊपज मंडी अध्यक्ष अध्यक्षता कर रहे श्रीमती तारिणी चंद्राकर जिला पंचायत कृषि सभापति के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ. नीलम चन्द्राकर ने उद्बोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ में पहली बार मानस मंच का गठन हुआ है जिसमे पूरे छत्तीसगढ़ से 5670 रामायण मंडलियों का संगठन में पंजीकृत किया गया छत्तीसगढ़ के धर्म प्रेमियों के लिए गर्व कि बात है ये पूरे छत्तीसगढ़ में लगभग 90 हजार राम चरित मानस के कलाकार इसमें जुड़े है इसके लिए छत्तीसगढ़ मानस को बहुत बहुत बधाई . मानस संगठन को मजबूत करे। तारिणी चंद्राकर ने कहा कि पूरे भारत देश मे छत्तीसगढ़ ही एक पहला राज्य है जिसमे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर जोन से लेकर पूरे प्रदेश तक शासन द्वारा मानस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे 50 हजार से पांच लाख तक मानस मंडली के प्रोत्साहन के लिए प्रोत्साहन राशि रखा गया था और इससे भी बड़ा धर्म का काम मुख्यमंत्री ने किया की पूरे भारत देश के राष्ट्रीय स्तर में सम्मेलन कराया गया ये हम सब के लिए गर्व की बात है.
इसके लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद देती हु और छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय पर मानस संघ का गठन किया गया इससे हमारे धर्म प्रेमियों को प्रोत्साहन मिलेगा कार्यक्रम मुख्य रूप से उपस्थित चम्पेश्वर राजपूत छ. ग. मा. सा. प्रदेशाध्यक्ष गणराज सिन्हा .लक्ष्मीकांता साहू हेमंत साहू विजेन्द्र साहू मा स. अध्यक्ष दुलारवा साहू शारदा प्रसाद मानिकपुरी दाऊ राम साहू राज कुमार ध्रुव देवेंद्र सेन गजेंद्र साहू तोरण साहू गिरिराज सेन संतोषी निषाद रवि साहू दिनेश साहू यशवंत गायकवाड आदि उपस्थित रहे.