कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋतुराज रघुवंशी ने की विधानसभा निर्वाचन के तैयारियो की समीक्षा
कम मतदान वाले मतदान केन्द्रों में जागरूकता लाने के दिए निर्देश
मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर अधिकारी देखें मूलभूत सुविधायें-कलेक्टर श्री रघुवंशी
धमतरी. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋतुराज रघुवंशी ने विधानसभा निर्वाचन 2023 की तैयारियों की समीक्षा आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में की और अब तक की गयी तैयारियों की बारी-बारी से जानकारी लेकर अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने मतदाता सूची अद्यतन कार्य को पूरी गंभीरता से करने के निर्देश दिये। साथ ही जिन मतदान केन्द्रों में 55 प्रतिशत से कम अथवा 75 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ है, मतदान केन्द्रांे में मतदान कम या अधिक का कारण का पता लगाने, जिन मतदान केन्द्रों पर मतदान कम हुआ है, उन स्थानों पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम संचालित कर मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्रीमती रोक्तिमा यादव, अपर कलेक्टर चंद्रकात कौशिक, संयुक्त कलेक्टर ऋषिकेश तिवारी, एसडीएम धमतरी डॉ विभोर अग्रवाल, एसडीएम कुरूद सोनाल डेविड, एसडीएम नगरी सुश्री गीता रायस्त सहित तहसीलदार, नायब तहसीलदार उपस्थित थे।
बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रघुवंशी ने मतदान केन्द्रों का मौका मुआयना करने कहा और वहां उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं को देखकर, किसी मतदान केन्द्र में मरम्मत, निर्माण की आवश्यकता हो, तो अवगत कराने के निर्देश दिए, ताकि समय पर उक्त कार्य पूर्ण किया जा सके। इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों से कहा कि ऐसे लोग जो स्थानांतरित हो गये हो या अन्यत्र चले गये हो, उनका नाम मतदाता सूची से हटायें और जो लोग नये आये है या 18 वर्ष के हो गये है, उनका नाम मतदाता सूची में अनिवार्य रूप से जोड़ने़ कहा। कलेक्टर श्री रघवुंशी ने यूनिक बूथ निर्मित करने के लिए भी अधिकारियांे से सुझाव मांगे। कलेक्टर ने अधिकारियांे को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन मतदान केन्द्रों में मतदान कम हुआ है, उन मतदान केन्द्रों में जिले मंॆ संचालित ईव्हीएम डेमोस्ट्रेशन वेन को ले जाकर मतदाताओं को जागरूक करें और इसके संचालन की जानकारी मतदाताओं को देवें।
बैठक में कलेक्टर श्री रघुवंशी ने ईपी रेशियों, लिंगानुपात, 75 प्रतिशत से अधिक मतदान वाले मतदान केन्द्र, 55 प्रतिशत से कम मतदान वाले मतदान केन्द्र, विधानसभा निर्वाचन 2018 में कम मतदान वाले मतदान केन्द्र, महिला/पुरूष मतदान में अंतर का प्रतिशत, इव्हीएम प्रदर्शन, मतदान केन्द्रों में उपलब्ध मूलभूत सुविधाआंे, मतदान केन्द्र में उपलब्ध व्हील चेयर आदि पर बारी-बारी से चर्चा की और अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिये। बैठक में मतदान केन्द्रवार मतदाताओं की जानकारी देते हुए बताया गया कि 5 जनवरी 2023 की स्थिति में सिहावा विधानसभा क्षेत्र में 91 हजार 818 पुरूष, 95 हाजर 854 महिला मतदाता है। इसी प्रकार कुरूद विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 1 लाख 898 पुरूष मतदाता और 1 लाख 398 महिला मतदाता है। वहीं धमतरी विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख 5 हजार 593 पुरूष और 1 लाख 9 हजार 925 महिला मतदाता हैं।