यूरिया गोल्ड-सल्फर कोटेड यूरिया का शुभारंभ मोदी जी का किसानों के लिए सराहनीय पहल : रंजना साहू
पी.एम किसान सम्मेलन सह किसान गोष्ठी में कृषि विज्ञान केन्द्र सम्बलपुर में शामिल हुई विधायक, किसानों के दिए बधाई
धमतरी. भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पी.एम किसान सम्मेलन तथा विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थीयों के साथ संवाद का सीधा प्रसारण सीकर राजस्थान से कृषि विज्ञान केन्द्र सम्बलपुर धमतरी परिसर में दिखाया गया, जिसमे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पी.एम.किसान सम्मान निधि की 14 वीं किस्त 8.5 करोड से अधिक किसानों के खातो में 17 हजार 5 सौ करोड से अधिक की राशि का हस्तांरण किया गया साथ ही 1.25 लाख प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केन्द्रो का राष्ट्र को समर्पित किया, यूरिया गोल्ड-सल्फर कोटेड यूरिया का शुभारंभ, डिजिटल कामर्स के लिए ओपन नेटवर्क यानी ONDC पर 16 सौ से अधिक FPOs की ऑनबोर्डिंग, राजस्थान में 36 सौ करोड से अधिक लागत से 5 मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन और 7 मेडिकल कॉलेजों का शिलान्यास एवं राजस्थान में 250 करोड से अधिक लागत से 6 एकलव्य माडल आवासीय विद्यालय और जोधपुर के तिंवरी में एक केन्द्रिय विद्यालय का उद्घाटन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीया श्रीमति रंजना डिपेन्द्र साहू विधायक, विधानसभा धमतरी उपस्थित हुयी, उन्होने किसानों को संबोधित करते हुये कहा की देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा स्वच्छ भारत मिशन, पी.एम. आयुष्मान भारत, पी.एम. आवास योजना, पी.एम. उज्जवला योजना, स्वनीधि योजना के साथ विभिन्न योजनाओं का संचालन किया जा रहा है, भारतवर्ष कृषकों एवं गरीब किसानों का देश है, जिसमें कृषि के क्षेत्र में किसानों का महत्वपुर्ण योगदान है और उन्हीं के लिये हमारे देश के प्रधानमंत्री कार्य कर रहें है, यूरिया गोल्ड-सल्फर कोटेड यूरिया का शुभारंभ किया जाना यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी का सराहनीय पहल है जोकि किसान हितैषी निर्णय है। कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे किसान सरपंच सेहराडबरी ने कहा की हमारे देश को वैज्ञानिक तकनीक से खेती करने से निश्चित ही खेती में लाभ मिलेगा एवं भारत सरकार की योजनाओं की सराहना की गयी। इंजी. अमित कुमार सिन्हा, प्रभारी वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख, केवीके धमतरी ने कहा की शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ निश्चित ही कृषकों को मिलेगा और हमारा देश कृषि के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करेगा।
डॉ. शक्ति वर्मा ने स्वागतीय उद्बोधन देते हुये कहा कि हमारी अर्थव्यवस्था कृषि पर आधारित है और इस अर्थव्यवस्था की कुंजी है, ग्रामीण तथा हमारे प्रगतिशील कृषक एवं उनका परिवार, सरकार ने सभी के हितों में ध्यान में रखते हुये विभिन्न जन कल्याणकारी योजनायें बनायी है, जिससे पुरे छत्तीसगढ़ एवं भारतवर्ष के कृषक तथा कमजोर वर्ग लाभन्वित हो रहा हैै। वैज्ञानिक मनीषा खापर्डे ने समन्वित कृषि प्रणाली का उपयोग करने से लागत में कमीं और उत्पादन में वृध्दि होगी जिससे कृषकों को निश्चित ही लाभ मिलेगा। इस कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक प्रेमलाल साहू, डॉ. दीपिका चन्द्रवंशी, आशीष बंजारे प्रक्षेत्र प्रबंधक, डॉ. वंदना शुक्ला एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण, गौठान समुह की महिलायें एवं भारी संख्या में जिले के प्रगतिशील कृषक उपस्थित हुये।