Uncategorized
महापौर ने सामाजिक भवन के लिए दी राशि ब्राह्मण समाज मे प्रतिनिधि मंडल ने की मुलाकात
धमतरी. ब्राह्मण समाज धमतरी का प्रतिनिधिमंडल आज नगर निगम के महापौर विजय देवांगन से मुलाकात कर सामाजिक भवन के लिये राशि की मांग रखी,जिस पर उदारता का परिचय देते हुवे महापौर विजय देवांगन ने 6 लाख की तत्काल घोषणा की,साथ ही सब इंजीनियर को तत्काल स्टीमेट बनाने के निर्देश भी उन्होंने दिया. गौरतलब है कि महापौर ने निगम एरिया में अधिकांश समाज को उनके भवन के लिए अपने निधि से राशि का आबंटन किया है, ब्राह्मण समाज के पदाधिकारियों ने महापौर के प्रति धन्यवाद कर आभार व्यक्त किया है.इस अवसर पर पार्षद ममता शर्मा,राजेश पांडेय,सुशीला तिवारी ब्राह्मण महिला मंच की अध्यक्ष प्रभा मिश्रा,महासचिव बरखा शर्मा,सीमा चौबे,देवेंद्र मिश्रा,दीप शर्मा,एल्डरमेन विक्रांत शर्मा,पीयूष पांडेय,युवराज शर्मा,दीपक पांडेय कामता चौबे,हरीश चौबे,विशाल त्रिवेदी,समेत अन्य लोग उपस्थित थे।