क्षेत्र की जनता के आशीर्वाद से सेवा करने का सौभाग्य मिला- रंजना साहू
विधायक बनने के बाद सबसे पहला काम देवरी पंचायत को मिला - अवनेंद्र साहू
विधानसभा में निरंतर मूलभूत सुविधाओं को पूरा करने विधायक का प्रयास सराहनीय – धनेंद्र साहू
धमतरी– ग्राम पंचायत देवरी जो विधायक के लिए स्वर्णिम इतिहास है जहां पर विधायक रंजना साहू ने 2018 में चुनाव जीतने के उपरांत विधानसभा विकास निधि के अंतर्गत सबसे पहला काम देवरी पंचायत को दिया गया था, उक्त बातें जिला साहू संघ अध्यक्ष एवं जनपद सदस्य अवनेंद्र साहू ने ग्राम देवरी में लोकार्पण भूमि पूजन कार्यक्रम के दरमियान कहीं।
ग्राम देवरी में विधायक निधि से स्वीकृत ढीमर समाज समुदायिक भवन के मरम्मत कार्य का भूमिपूजन , सरस्वती शिशु मंदिर के लिए भवन निर्माण का भूमि पूजन, साहू समाज भवन में शेड निर्माण का लोकार्पण विधायक रंजना डीपेंद्र साहू के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। सर्वप्रथम स्वागत उद्बोधन ग्राम पंचायत के सरपंच रामनारायण ध्रुव ने समस्त अतिथियों का स्वागत अभिनंदन करते हुए गांव के प्रमुख मांगों को विधायक को अवगत कराया। विधायक श्रीमती साहू ने कहा कि क्षेत्र की जनता के आशीर्वाद से सेवा करने का सौभाग्य मिला, और निरंतर क्षेत्र में जनहित के कार्य किए जा रहे हैं, जनप्रतिनिधि का दायित्व होता है कि जनता की मांगों को स्वीकार कर अति शीघ्र उसे पूरा करें, और इसके लिए सतत प्रयत्नशील रहकर कार्य कर रहे हैं। भोथली मंडल के युवा मोर्चा अध्यक्ष धनेंद्र साहू ने बताया कि विधानसभा में निरंतर मुलभुत सुविधाओं को पूरा करने विधायक का प्रयास सराहनीय है, उनके द्वारा क्षेत्र के जनहित मुद्दों को विधानसभा पटल पर रखी और परस्पर क्षेत्र में निरंतर जनहित के कार्य करा रही है।
लोकार्पण भूमि पूजन कार्यक्रम के दरमियान जनता के मध्य विधायक रंजन साहू ने जाकर ग्रामीणों से चर्चा की और विभिन्न विषयों से ग्रामीणों से अवगत होकर निराकरण करने की बात कही। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला पंचायत सदस्य दमयंती साहू, तहसील साहू समाज अध्यक्ष गोपाल साहू, मंडल महामंत्री मिश्री पटेल, उपसरपंच शोभाराम सिन्हा, रमेश साहू, जीवन लाल साहू, दयालु राम चोवा राम साहू, टीका राम साहू, घुरऊ राम ढीमर, अर्जुन सिंह ओझा, रामेश्वर साहू भानु प्रताप, रोशन, टिंकू राम, रोहित, धनेश, छन्नूलाल, भंवरलाल, भीखम, धर्मराज, शकुन, योगेश्वरी, दीपा साहू, गायत्री, मंजू, स्नेहा, ईश्वरी, यमुना, रेखा ध्रुव, आरजी साहू, दूजराम सिन्हा, विष्णु राम साहू, परस लाल साहू, उषा चंद्राकर सहित बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।