केसीपीएस कुरुद में शिक्षकों को दी गई विशेष शिक्षण ट्रेंनिग
मूलचन्द सिन्हा
कुरुद. नगर की शैक्षणिक संस्था कलीराम चन्द्राकर पब्लिक स्कूल कुरुद में बच्चों के सर्वांगीण विकास को बेहतर बनाने व अध्ययन-अध्यापन को कलात्मक विधि से रचनात्मकता का रूप निखारने विशेष प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन हुआ। प्राचार्य के. मन्जिता ठाकुर ने प्रोजेक्टर के माध्यम से समस्त शिक्षकों को एनेसडोटल रिकॉर्ड के सम्बंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने स्लाइडस के माध्यम से शिक्षक-शिक्षिकाओं को बच्चों की कमियों को परख कर उनमें सुधार लाने के टिप्स दिए।प्रशिक्षण में उन्होंने बताया कि एक बच्चा जब विद्यालय आता है तो केवल कक्षा ही नही बल्कि विद्यालय प्रांगण में अपनी गतिविधियों से कैसे प्रभावित करता है, उनकी कमियों का आंकलन कर हम किस तरह उसमे सुधार ला सकते है , उसे एक अभिलेख के माध्यम से सभी शिक्षक तैयार कर बच्चें की पढाई के साथ-साथ हर गतिविधियों में हम बच्चों में सुधार ला सकते है।यह कार्य न केवल बच्चों के परिणाम में सुधार लाएगा बल्कि उसमे सर्वागीण विकास की नींव भी रखेगा।इस ट्रेनिंग में उपस्थित सभी एकडेमिक कॉर्डिनेटर , लेखापाल अश्वनी सिन्हा , ग्रंथपाल हेमन्त सोनी आदि ने पूरी लगनशीलता के साथ दिए जा रहे सभी प्रशिक्षण कार्य को बारीकियों से सीखा। इस दौरान समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे।यह जानकारी प्रचार-प्रसार प्रभारी मुकेश कश्यप ने दी।