क्यूआरटी बाईक टीम द्वारा लगातार रात्रि 9 से 12 बजे तक शहर के गली मोह्हलो कर रही है पेट्रोलिंग,असामाजिक तत्वों की हो रही है निगरानी
पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना चौकी प्रभारियों को रात्रि में लगातार गश्त पेट्रोलिंग करने एवं ऐसे संदिग्धों एवं असामाजिक तत्वों पर नजर रखने तथा उनकी धर-पकड़ करने के कड़े निर्देश दिए गए हैं। वैसे तो तो रात्रि गश्त 12 बजे से 4 बजे तक रात्रि में गश्त पेट्रोलिंग किया जाता है।लेकिन कुछ वार्डों में वार्ड वासियों एवं समाज प्रमुख द्वारा रात्रि 9 बजे से ही 12 बजे के बीच कुछ असामाजिक तत्वों के सूने जगहों पर एवं तालाब के किनारे बैठे रहने एवं अड्डे बाजी करने की शिकायत मिली थी,जिसको देखते हुए ऐसे जगहों पर क्यूआरटी बाईक पेट्रोलिंग गश्त को लगातार बाईक पेट्रोलिंग किये जाने, निर्देशित किया गया है।देर रात्रि तक खुली हुई दुकानों को बंद कराने एवं देर रात्रि तक घुमने वाले एवं कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा तालाब के किनारे एवं मोहल्ले में या सूनसान जगहों पर अड्डे बाजी की शिकायत मिलने पर क्यूआरटी.टीम द्वारा कोतवाली थाना क्षेत्रों में बाईक पेट्रोलिंग टीम द्वारा गली मोहल्ले पहुंचकर,देर रात्रि तक दुकान खोलने वालों को भी बंद कराया जा रहा है एवं कुछ अड्डे बाजी करने वाले असामाजिक तत्वों को भी भगाया जा रहा है।धमतरी शहर के हर मोहल्ले में क्यूआरटी बाईक टीम द्वारा पेट्रोलिंग किया जा रहा है ताकि कहीं पर कोई अप्रिय अन्य घटना ना हो, इसके लिए क्यूआरटी. पुलिस टीम को चौकन्ना रहकर पेट्रोलिंग गश्त करने के लिये निर्दशित किया गया है।